हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक ऐतिहासिक जीत मिली है। इतना ही नहीं बार सीटों के मामले में मोदी सरकार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 335 सीटें मिली थी। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार 543 सीटों में से 351 सीटें जीतने में कामियाब रही है।
इतना ही नहीं मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक जीत की बाद सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनायें मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे अधिक तो ट्विटर अकाउंट पर भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनावों में मिली इस जीत से बँधाईया दी जा रही है। इसके अलावा, बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी जाने माने चेहरे अपने – अपने अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की शुभकामनायें दें रहे है। जिसमे सलमान खान, अक्षय कुमार, आशा भोसले और रजनीकांत प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल है।
1. सलमान खान
सलमान खान द्वारा मोदी सरकार को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट में लिख गया है की हम भारत के निर्माण हेतु हमेशा आपके साथ खड़े है।
Many congratulations Hon. Prime Minister @narendramodi on your decisive victory. We stand by you in building a stronger India.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2019
Chilling and watching the news
Swachch Bharat Fit Bharat pic.twitter.com/zsG3rNqyiF— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2019
2. रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
India ?? has decided- Democracy needs to be celebrated. Many Congratulations to our Hon Prime Minister @narendramodi ji on this huge verdict.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 23, 2019
3. अश्विनी अय्यर तिवारी
इन्होने पीएम मोदी जी को जीत की बधाई देने के साथ ही यह कहा की ‘मेरे देश को एक नई सोच के लिए जागृत करे’
Let my country awake to a new thought.A tomorrow of constant reforms encompassing all shades and tints of New India. Congratulations Prime Minister @narendramodi ji.
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) May 23, 2019
4. शंकर महादेवन
शंकर महादेवन ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र को इस रिकॉर्ड जीत की हार्दिक बधाई दी। इतना ही नहीं उन्होंने बीजीपी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को इस जीत के बधाई दी। क्योंकि इन्होने इस अद्भुत जीत के कड़ी मेहनत की है।
Heartiest congratulations to our Hon. Prime Minister @narendramodi for the amazing victory!!
Heartiest congratulations to the #NDA and every person in the @BJP4India who has worked so hard towards this amazing historical win!— Shankar Mahadevan (@Shankar_Live) May 23, 2019
5. सोनू सूद
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखे हुआ कहा की ‘नरेंद्र मोदी जो को मेरी ओर से इस जीत के लिए हार्दिक शुभकानायें’
Congratulations to Hon. Prime minister @narendramodi Ji for such a humongous victory ? ??
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2019
6. अदनान सामी
अदनान सामी इस समय जर्मनी में है। परन्तु उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को जीत की बधाई दी और उन्होंने यह बात भी बताई है की मतगणना के दौरान वह पुरे समय टेलीविज़न से जुड़े हुए थे।
Heartiest Congratulations to @narendramodi ji on a smashing win!!! I’m on a holiday in Germany but have been glued to the TV & internet since early morning with a huge smile on my face!!??
? Jai Hind!??— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 23, 2019
7. जूही चावला
जूही चावला ने मोदी जी को जीत की बधाई देते हुए ‘हर बार मोदी’ का नारा भी बुलंद किया है।
Wishing our PM a landslide victory ..!!!!!! ??????? HAR BAAR MODI SARKAAR …!!! @narendramodi
— Juhi Chawla (@iam_juhi) May 23, 2019
8. वरुण धवन
इस लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा की आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भविष्य की ओर अग्रसर है जहाँ सभी भारतीय एक साथ आगे बढ़ते हैं। तथा उन्होंने इस फैसले को देश के हित में बताया है।
The country has decided congratulations hon prime minister @narendramodi sir on your victory. Looking forward to the future under you guidance and leadership where all Indians move ahead together #JAIHIND
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 23, 2019
9. अनिल कपूर
अनिल कपूर द्वारा इस निर्णय को राष्ट्र के हित में बताया है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई भी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की हम, नागरिक, नई ऊंचाइयों की आशा करते हैं जो आपका नेतृत्व हमें लेने का वादा करता है।
The nation has spoken. Congratulations PM @narendramodi ji on the historic win. We the citizens look forward to the new heights that your leadership promises to take us ?? @PMOIndia #ElecctionResults2019 pic.twitter.com/X9IopH1Ktx
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 23, 2019
10. विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबरॉय ने जीत की बधाई देता हुआ कहा की यह लोकतंत्र की जीत है। तथा एक प्रगतिशील और एकजुट भारत की जीत है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असली हीरो भी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ में मोदी सरकार के साथ खड़े होने के भी बात की।
Congratulations to #NayaBharat for giving a historic victory to @narendramodi ji! Today democracy has won and a progressive & united India has won. We are so proud to have #bharat’s asli hero as our PM again. We are all with you in your mission to make #EkBharat #ShreshtBharat ??
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
11. परेश रावल
परेश रावल ने जीत की बधाई देने के साथ ही इस बात को भी कहा है की सरदार पटेल द्वारा भारत को एकजुट किया गया था जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी विघटित नहीं होने देंगे।
Had said earlier and will repeat again – Sardar Patel had Unified India and @narendramodi will not let it disintegrate . Relax India we are truly in Safe hands . Jai Ho . Vande Matram .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 23, 2019
12. आशा भोसले
इन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से बीजीपी पार्टी को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते है कहा है की उन्होंने हमारे देश को स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयास किया है
The Indian electorate has voted wisely. Congratulations to Hon. PM Modi, NDA & all BJP party cadres who have worked tirelessly to take our country into a Golden Age that is long overdue. Jai Hind ??
— ashabhosle (@ashabhosle) May 23, 2019
13. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने जीत की बधाई के साथ ही साथ यह बात भी की है की भारत की जनता द्वारा राष्ट्र को आगे बढ़ाने और इसे वैश्विक मानचित्र पर लाने के आपके सभी प्रयासों को स्वीकार किया गया है।
Heartiest congratulations Hon. Prime Minister @narendramodi ji on the historic win. All your efforts to advance the nation and put it on the global map have been acknowledged. Wishing you an even more successful second term.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 23, 2019
14. हुमा कुरैशी
चर्चित कलाकारा हुमा कुरैशी ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा है की भारत आपके नेतृत्व में विकास कर रहा है।
We all voted and Democracy has spoken. This is the will of the people. Congratulations to @narendramodi Hope India flourishes under your leadership.
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 23, 2019
15. रजनीकांत
साउथ इंडस्ट्री के महानायक रजनीकांत ने भी नरेंद्र मोदी को जीत पर शुभकामनायें दी। साथ ही उनके देश के हित में किये गए कार्य की भी प्रशंशा की है।
Respected dear @narendramodi ji
hearty congratulations … You made it !!! God bless.— Rajinikanth (@rajinikanth) May 23, 2019
16. आनंद एल राय
इन्होने अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई दी है साथ ही देश के नागरिको को भी इस ऐतिहासिक जीत की शुभकामनयें दी है।
हार्दिक शुभकामनाये @narendramodi जी आपको और हमसब भारतीयों को #VijayiBharat ???
— AANAND L RAI (@aanandlrai) May 23, 2019
17. प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने बधाई देने के साथ ही साथ यह बात भी की है की सभी देशवासियों ने एक मजबूत, स्थिर और निर्णायक सरकार के लिए अधिक मात्रा में मतदान किया है।
#IndiaElections2019 prove that Indians have voted for a strong, stable & decisive govt. ??What an incredible mandate & what an Incredible win for @BJP4India & our Hon. PM @narendramodi ? Looking forward to the next 5years sir. #JaiHind #VijayiBharat #Ting pic.twitter.com/EzMOlQ2VUr
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 23, 2019