हाल ही एक ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आई है। बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। महाराष्ट्र साइबर टीम द्वारा इस मामले की पूरी जाँच की जा रही है जिसमे पता चला है की सोमवार की देर रात को तुर्की के एक हैकर द्वारा अमिताभ बच्चन का ट्वीटर अकाउंट हैक किया गया था। इस हैकर ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर को हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को लगाया दिया है। जाँच से पता चला है की हैकर पाकिस्तान का एक समर्थक है। जो तुर्की में रहता है। महाराष्ट्र की पुलिस और साइबर टीम द्वारा इस मामले की अच्छे से जाँच पड़ताल की जा रही है।
इतना ही हैकर ने अमिताभ बच्चन की फोटो की जगह इमरान खान की फोटो तो लगाई ही दी। बल्कि उसने तस्वीर के साथ में ‘लव पाकिस्तान’ भी लिख दिया। तथा तुर्की का झंडा भी लगा दिया। इसके अलावा, तुर्की के इस हैकर ने कवर फोटो में एक उड़ती हुई ईगल की फोटो लगा रखी है। हैकर ने पाकिस्तान प्रेम दिखाने के साथ ही साथ यह भी लिखा है की भारत सरकार द्वारा रमजान के महीने के समय मुस्लिमों पर अत्याचार किया है।
PRO Mumbai Police: We have informed our cyber unit and Maharashtra Cyber about hacked Twitter account of Amitabh Bachchan. They are investigating the matter. Further updates awaited. pic.twitter.com/ZlebBKSrfD
— ANI (@ANI) June 10, 2019
Yes, yes my account got hacked. Quite chuffed that they thought me interesting enough actually ?. All sorted out now and back to normal. Well…. As normal as it can get. ?
Thank you for your concern.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 7, 2018
इससे पहले शाहिद और अनुपम खेर का अकाउंट भी हैक हो चुका है
ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है की किसी अभिनेता का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्रियों का ट्वीटर अकाउंट हैक किया जा चुका है जिसमे अभिनेता शाहिद कपूर के साथ – साथ अनुपम खेर का नाम शामिल है। इन दोनों अभिनेताओं का ट्वीटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था
अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट भी हुआ हैक
अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अक्सोत्न भी हैक कर लिया गया है। अदनान सामी के अकाउंट को हैक करने के साथ ही उसे पिन भी किया गया है। जिसमें हैकर द्वारा लिखा गया है की ‘जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर उसकी प्रोफाइल फोटो के तौर पर और पाकिस्तानी झंडा दिखाई देगी’