कपिल शर्मा आज हिंदुस्तान के कॉमेडी किंग हैं क्योकि आज वह पापा बन गए। उनके घर आज बेटी का जन्म हुआ हैं। यह जानकारी उन्होने अपने ट्विटर हैंडल @kapilsharmak9 से दी हैं। कपिल शर्मा की शादी 2018 मे गिनी चतरथ से हुई थी। जैसे ही यह खबर कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करि बधाई दे ने वालो का ताता लग गया।
बॉलीवुड ,टीवी इंडस्ट्री , उनके शो द कपिल शर्मा शो के साथी कलाकार और उनके साथ आम आदमी ने सब उने ट्विटर पर बधाई देने लगे।
Blessed to have a baby girl ? need ur blessings ? love u all ❤️ jai mata di ?
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019
❍ क्या ट्वीट किया कपिल ने ।
❍ आइये जानते हैं किस ने ट्वीट कर बधाई दी ।
Congratulations ?????????
— Saina Nehwal (@NSaina) December 10, 2019
Congrats my paji. I’m officially a Chacha now ❤️
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 9, 2019
गुरु रंधावा जो की एक फेमस सिंगर हैं और अपने मशहूर गाने के लिए जाने जाते हैं। पंजाबी और वेस्टर्न गांव पर उनकी अच्छी पकड़ हैं। उन्होने अपने ट्विटर हैंडल @Guruoffical से लिखा बधाई हो पाजी। अब मैं सही ,मे चाचा बन गया।
Thank u Anna ? love n regards ? https://t.co/dDXSmWSjxI
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019