ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी 252 रनों से मात, 18 वर्ष बाद रचा ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास

60
Ashes Test 2019

Ashes Test 2019 – ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले मैच को टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया द्वारा 398 रनों का लक्ष्य दिया गया था। जिसे टीम इंग्लैंड हासिल कर पाने में पूरी तरह से असफल रही। टीम इंग्लैंड केवल 146 रन बनाकर ही आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी 32 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस एशेज सीरीज के पहले मैच को 251 रनों से जीत लिया।

Ashes Test 2019

इस मैच में सबसे आकर्षिक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ रहे। उन्होंने इस मैच (Ashes Test 2019) की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाए। तथा अपनी टीम को एक ऐसी जगह ले आए जहाँ से टीम ऑस्ट्रेलिया का हारना मुश्किल था। उन्होंने अपनी टीम को एक सुरक्षित स्थिति में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से सम्मानित भी किया गया। उन्होंने इस टेस्ट मैच (Ashes Test 2019) की पहली पारी में 144 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 142 रन निकले थे। जिसके बदौलत टीम ऑस्ट्रलिया इस मैच को जीत पाने में कामियाब रही। इस मैच में एक समय ऐसा भी था जब टीम ऑस्ट्रेलिया पिछड़ी हुई दिखाई दे रही थी लेकिन स्टीव स्मिथ की कमाल की बल्लेबाजी के चलते टीम को इस मैच में इतनी बड़ी जीत हासिल हो सकी। इस टेस्ट सीरीज का अगला मैच 14 अगस्त को इंग्लैंड के लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब देखना यह होगा की इतनी बड़ी हार मिलने के बाद क्या टीम इंग्लैंड इस टेस्ट (Ashes Test 2019) सीरीज में वापसी कर पाने में सफल रहती है या नहीं।

5 मैचों की सीरीज में 1-0 ऑस्ट्रेलिया ने ली बढ़त

टीम ऑस्ट्रलिया ने इस मैच (Ashes Test 2019) को जीतने के साथ ही इस 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है। हम आपको बताना चाहते है की 18 वर्ष बाद ऐसा हुआ है की टीम ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को एजबेस्टन के इस क्रिकेट ग्राउंड पर हराने में कामियाब रही है। इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया कभी भी टीम इंग्लैंड को हरा नहीं पाई है। टीम इंग्लैंड को इस मैच (Ashes Test 2019) को जीतने के लिए 398 रन बनाने थे परन्तु इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी का इतना निराशाजनक प्रदर्शन रहा जिसके चलते वह 52.3 ओवर में मात्र 146 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम बार इस क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ष 2001 में टेस्ट मैच जीता था।

इंग्लैंड की बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

इस मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंग्लैंड ने लंच तक 85 रन बना लिए थे लेकिन उन्होंने अपने 4 बहुमूल्य विकेट भी खो दिए थे। इसके बाद टीम इंग्लैंड का इस मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल दिखाई दिया। इस बात का आप इससे अंदाजा लगा सकते है की लंच के बाद टीम इंग्लैंड मात्र 61 रन ही जोड़ सकी।

इस मैच की पहली पारी में टीम ऑस्ट्रेलिया ने 284 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंग्लैंड ने 374 रन बना लिए थे। इस समय तक लग रहा था की टीम इंग्लैंड की इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से आगे है। लेकिन स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड की बल्लेबाजी शानदार शतकीय पारी के चलते टीम ऑस्ट्रेलिया ने 487 रन बना लिए तथा टीम इंग्लैंड को 398 रनों का टारगेट दे दिया। टीम इंग्लैंड इस लक्ष्य का पीछा कर पाने में पूरी तरह से असफल रही तथा उसे इस मैच को 252 रनों के बड़े अंतर से हारना पड़ा।

Biggest wins by runs in Edgbaston:
256 Eng vs WI 2004
251 Aus vs Eng 2019 *
217 Eng vs WI 1963
205 Eng vs NZ 1958
141 Eng vs Pak 2016

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here