ICC Cricket World Cup 2019: बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को दी 21 रनों से मात

514
Bangladesh

रविवार को हुए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में मजबूत साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 331 रनों का पहाड़ लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका के पूरी टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 308 रन ही बना पाई है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच में बांग्लादेश की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन (75) और मुश्फिकर रहीम (78) रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड से हार गई थी। इन दोनों हार के बाद अब साउथ अफ्रीका का इस प्रतियोगिता में बने रहना मुश्किल हो गया है। साउथ अफ्रीका को अपना अगला मैच भारत के खिलाफ 5 जून को खेलना है। जिसमे साउथ अफ्रीका को भारत से कड़ी टक्कर मिल सकती है। क्योंकि भारत के सभी खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है।

बांग्लादेश की इस जीत का श्रेय टीम के अनुभवी खिलाड़ी शाकिबुल और मुश्फिकर को जाता है। क्योंकि इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की थी। जिस के चलते टीम 330 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई थी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के अनुसार, यह बांग्लादेश का साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा स्कोर है।

वैसे टीम बांग्लादेश द्वारा इस मैच में काफी कैच छोड़े गए। इसके बावजूद भी टीम नियमित अंतराल पर विकेट लेने में कामियाब हुई। जिसका नतीजा यह हुआ की साउथ अफ्रीका अपने 50 ओवरों में 309 रन ही बना सका। टीम बांग्लादेश इससे पहले भी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के टूर्नामैंट में कई बड़े उलटफेर कर चुकी है। बांग्लादेश ने 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा दिया था।

साउथ अफ्रीका

  • क्विंटन डी कॉक (wk)
  • एडेन मार्कराम
  • फाफ डू प्लेसिस (c)
  • रासी वैन डेर डूसन
  • जीन-पॉल ड्यूमिनी
  • डेविड मिलर
  • एंडिले फेहलुकवे
  • क्रिस मॉरिस
  • कैगिसो रबाडा
  • लुंगी एनगिडी
  • इमरान ताहिर

टीम बांग्लादेश –

  • तमीम इकबाल
  • सौम्या सरकार
  • शाकिब अल हसन
  • मुश्फिकुर रहीम (wk)
  • मोहम्मद मिथुन
  • महमूदुल्लाह
  • मोसद्देक हुसैन
  • मोहम्मद सैफुद्दीन
  • मेहदी हसन
  • मशरफे मुर्तजा (सी)
  • मुस्तफिजुर रहमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here