बिग बॉस का जादू तो सबके सर चढ़ बोल रहा है , ग्रैंड फिनाले की तारिक जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, लोगों का उत्साह भी वैसे वैसे बढ़ता जा रहा है , हाल ही हमने देखा की, असीम रियाज़ की फोटो को WWE के सुपरस्टार, 16 टाइम वर्ल्ड चैंपियन एंव महूर हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करी थी , दो बार असीम को जॉन सीना कर चुके हैं सपोर्ट । पर , बिग बॉस का हॉलीवुड कनेक्शन यही नहीं खत्म होता। शो में असीम रियाज़ की अच्छी मित्र रही एंव पंजाब की मशहूर मॉडल , अभिनेत्री और गायक हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया की , जॉन सीना न सिर्फ असीम को बल्कि हिमांशी को भी फॉलो करते हैं , हिमांशी ने आगे बताया हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पेरिस हिलटन भी उनको फॉलो करती हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दे पेरिस हिल्टॉन हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है , उन्होंने हाउस ऑफ़ वैक्स , दी हॉटी एंड दी नॉटी जैसी फिल्मों में काम किआ है ।
हिमांशी के इस पोस्ट के बाद उनके समर्थकों का उनके लिए प्यार सोशल मीडिया पर खूब दिखा , लोगों ने इस पोस्ट को जमकर शेयर किया , हिमांशी के इंस्टाग्राम में करीब 50 लाख फॉलोवर हैं और इस पोस्ट को करीब डेढ़ लाख लोग लाइक कर चुके हैं।
जैसे जैसे ग्रैंड फिनाले के दिन पास आते जा रहें हैं , समर्थक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतने के लिए अथक प्रयास कर रहें हैं। असीम ,हिमांशी का हॉलीवुड कनेक्शन तो आप देख ही चुके हैं , लेकिन अन्य घरवालों को भी बाहर के लोगो का प्यार कम नही मिल रहा है। शो के एक्स कंटेस्टेंट दीपक चोपड़ा ने अपना सपोर्ट टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई को दिया है , दीपक चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते हैं , उनका सपोर्ट रश्मि देसाई को है। उन्होंने ये सीजन नहीं देखा फिर भी वो चाहते है की रश्मि देसाई जीते , रश्मि को वो इस विडिओ में मिसेज़ राठौर और तपस्या कहकर सम्बोधित करते है क्यूंकि दोनों ने साथ में उतरन धारावाहिक किआ था, कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस शो में रश्मि ने तपस्या का किरदार निभाया था । इस किरदार को लोगों ने ख़ासा पसंद किआ था। इसी भावना का इस्तेमाल कर दीपक चोपड़ा ने रश्मि को सपोर्ट करने की गुज़ारिश की है , ट्विटर इस वीडियो को अबतक 38 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं ।
ग्रांड फिनाले के दिन जैसे जैसे पास आतें जा रहें है , कंटेस्टेंट और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही हैं । अब तो हॉलीवुड के बड़े स्टार्स की भी बिग बॉस के घर पर नजर है , देखना होगा सीजन 13 का ताज कौन अपने सिर करता है ।
❖ और पढ़े
➥ सबसे ज़्यादा फीस वसूलने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंटस की रकम सुन कर दंग रह जाएंगे।
➥ WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की असीम की फोटो इस कमेंट के साथ
➥ सबसे ज़्यादा फीस वसूलने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंटस की रकम सुन कर दंग रह जाएंगे।
➥ FD करवाने वालों को बड़ा झटका , SBI ने किए कई बदलाव , पढ़ें पूरी खबर
➥ हाजीपुर में कांग्रेस नेता की गोली मार कर की हत्या राजनितिक साजिश की आशंका।