ये हैं भारत की बेस्ट 5 हनीमून डेस्टिनेशन – यहाँ घूमने का बजट है मात्र 10,000/- रुपए

555
Cheap Honeymoon Destinations

Cheap Honeymoon Destinations in India– यदि आप भी अपने Honeymoon की प्लानिंग कर रहे है तथा चाहते है की आपको कम बजट में टॉप Honeymoon Destinations के बारें में जानकारी मिल जाए। तो आज हम आपको ऐसे ही Cheap Honeymoon Destinations के बारें में विस्तार से बताएंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की यह Cheap Honeymoon Destinations किन वजहों से इतना पॉपुलर है। इसके अbhratलावा, यदि आप इन Cheap Honeymoon Destinations में से किसी जगह पर जाते है तो आप किन स्थानों पर घूम सकते है। बहुत बार ऐसा देखा जाता है की कई लोग अपने Honeymoon की प्लानिंग तो करते है परन्तु अधिक बजट होने के चलते वह अपने Honeymoon को कैंसिल कर देते है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन Cheap Honeymoon Destinations पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल समय बिता सकते है।

Cheap Honeymoon Destinations

आपको इन स्थानों पर बहुत ही कम कीमत पर होटल में रूम मिल जाते है। इसके अलावा, भी आपको सभी प्रकार की सामान्य सुविधाएँ भी मिलती है। आप मात्र 10,000/- रूपये के बजट के अंतर्गत भारत की इन खूबसूरत जगहों पर अपने Honeymoon के लिए जा सकते है। आप इन जगहों पर आसानी से Travel कर सकते है।

शिमला

Cheap Honeymoon Destinations की सूची में सबसे पहला नाम भारत में स्थित शिमला का आता है। नवविवाहित जोड़ो की पहली पसंद शिमला ही होती है। आप शिमला बहुत ही कम समय में Travel करके पहुँच सकते है। भारत की टॉप Honeymoon Destinations की सूची में शिमला का नाम भी आता है। आपको शिमला में प्रकृति की सौंदर्य देखने को मिलती है। यदि आप शिमला जाते है तो आपका कुल खर्च 10 से 15 हजार रूपये आएगा। आपको शिमला में होटल में रूम में बहुत ही आसानी से मिल जाते है। इसके अलावा, यदि आप शिमला में अन्य स्थानों पर घूमना चाहते है तो आपको इसके लिए व्हीकल की सुविधा भी मिलती है। यदि आप एडवेंचर का अधिक शौक रखते है तो आपके लिए शिमला एक बहुत अच्छा विकल्प है। क्योंकि आप शिमला में ट्रैकिंग और हाईकिंग का भरपूर आनंद ले सकते है। शिमला में आप निम्नलिखित पर्यटन स्थलों पर भी जा सकते है जैसे की –

  • समर हिल्स
  • जाखू हिल
  • दी स्कैंडल पॉइंट, रिज
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज
  • दी शिमला स्टेट म्यूजियम
  • अन्नान्दाले
  • नालदेहरा एंड शैली पीक
  • चाडविक फॉल
  • कुफरी
  • चैल
  • दरानघाटी अभयारण्य
  • क्राइस्ट चर्च
  • तारा देवी मंदिर

कश्मीर

भारत की कश्मीर घाटी का नाम Cheap Honeymoon Destinations की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। कश्मीर का नाम हिल स्टेशन की सूची में भी आता है। यदि आप भी अपने Honeymoon पर जाने की सोच रहें है कश्मीर आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। नवविवाहित जोड़ो के लिए यह एक आइडियल प्लेस है। आप बहुत ही कम बजट में कश्मीर घूमने जा सकते है। आपको कश्मीर में मात्र 1500/- रूपये में होटलों में कमरे मिल जाते है। आप कश्मीर की सुदंरता का पता यहाँ पर मौजूद डल झील से लगा सकते है। आप यहाँ पर घूमने के साथ ही बाग़-बगीचों की खूबसूरती भी देख सकते है। तथा आप सीजन में होने वाली बर्फ़बारी का आनंद भी ले सकते है।

गोवा

यदि आप भारत में किसी Cheap Honeymoon Destinations की खोज कर रहे है तो गोवा आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। गोवा की खूबसूरती का पता आप यहाँ के खूबसूरत बिच को देखकर लगा सकते है। आप मात्र 15,000/- रूपये के बजट के अंदर गोवा घूम सकते है। साथ ही आप गोवा के आकर्षिक तथा खूबसूरत समुद्री तटों के साथ ही साथ कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच की खूबसूरती भी देख सकते है। गोवा में आप वॉटर गेम्स और रिवर क्रूज का भरपूर आनंद ले सकते है। आप अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर और नाच-गाने का भी भरपूर आनंद भी ले सकते है।

  • बोग्मालो बीच
  • वेल्सो बीच
  • मोरमुगाओ पोर्ट
  • पायलट पॉइंट
  • जापानीज गार्डन
  • जुआरी रिवर
  • नवल एविएशन संग्रहालय
  • कैनोपी गोवा
  • कोल्वा बीच
  • लौटोलिम
  • अकुएम की गुफाएं
  • वेल्सो बीच
  • टाउन स्क्वायर
  • मोंटे हिल
  • जॉर्ज बरेटो पार्क

केरल

यदि आपकी हाल ही में शादी हुई है तथा आप अपने Honeymoon की प्लानिंग कर रहे है। तो आप भारत में स्थित केरल भी जा सकते है। अगर आपको बजट बहुत कम है तो केरल आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप मात्र 8,000/- रूपये के बजट में केरल में अपना Honeymoon प्लान कर सकते है। केरल में आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शानदार समुद्री किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ों का अद्भुत नजारा देख सकते है। आप अपने पार्टनर के कुछ यादगार पलों को जी सकते है।

  • अलाप्पुज्हा
  • बेकल
  • बेय्पोरे
  • चावाक्कड़
  • चेराई
  • चोवारा
  • कन्वातीर्था
  • कप्पद
  • कप्पिल
  • अन्जेंगो फोर्ट, वर्कला
  • बस्तिओं बंगला
  • बेकल फोर्ट
  • चंद्रगिरी फोर्ट
  • होसदुर्ग फोर्ट
  • किलिमनूर पैलेस
  • कोयिक्कल पैलेस

अंडमान-निकोबार

अगर आप आईलैंड पर घूमना अधिक पसंद करते है तो भारत के बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान निकोबार जा सकते है। अंडमान निकोबार हिन्द महासागर की जल सीमा से सटा हुआ है। यह एक बहुत अधिक खूबसूरत द्वीप है। इस आईलैंड का नाम भी Cheap Honeymoon Destinations की लिस्ट में आता है। यहाँ की विशेषता का पता सफ़ेद बालू वाले सुंदर समुद्र तट को देखकर पता चलती है। इस समुद्र तट के किनारे अधिक संख्या में नारियल के पेड़ भी देखने को मिलते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here