दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एक विवाद में फस गयी है। एक लेखक ने दावा किया है की यह उनकी कहानी है और उनको इस फिल्म के लेखक के रूप श्रेय देना चाहिए।
❍ क्या है पूरा मामला।
दीपिका की फिल्म छपाक एक नए विवाद में फसती नज़र आ रही है। एक लेखक राकेश भारती ने छपाक के फिल्ममेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है। राकेश ने कहा है की यह कहानी उनकी है और उन्होने ने ही लिखी है। इस फिल्म के लेखक का श्रेय उसको मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होने हाई कोर्ट में केस दर्ज करवाया है
छपाक फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी है और उसके ऊपर ही यह फिल्म पूरी तरीके से बनाई गयी है।
❍ क्या कहा लेखक ने कहानी के बारे में।
लेखक राकेश भारती ने कोर्ट में दर्ज केस में कहा की यह फिल्म की कहानी या स्क्रिप्ट उनकी कल्पना है। जिसका टाइटल भी उसने ब्लैक डे रखा था। फरवरी 2015 में इंडियन प्रोडूसर्स एसोसिएशन में इसका रजिस्टर भी करवाया था।
अपने दर्ज याचिका में राकेश बोले की इस फिल्म को बनाने के चककर में उन्होने कई कलाकारों और फिल्म प्रोडूसर्स से मुलाकात की थी। जिसमे फॉक्स मोशन पिक्चर भी शामिल है।
❖ और पढ़ें:
➥ कपिल शर्मा की कॉमेडी लिखने वाले राइटर की पहली फिल्म ने कमाए 100 करोड़ रुपये।
➥ बच्चो को निमोनिया से कैसे बचाये- घरेलु नुस्खे
➥ उपहार सिनेमा त्रासदी पर बनेगी वेब सीरीज।
➥ सर्दियों मे कच्ची हल्दी के फायदे ( raw turmeric Benefits in winter)
➥ 3 साल बाद वापिसी करेगी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra will return after 3 years)