दिल्ली जीतने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके अरविन्द केजरीवाल, विपक्षियों का दिल जीतने में भी सफल दिख रहें हैं ।
ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि मुंबई प्रदेश के एक बड़े कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में केजरीवाल के कामों की तारीफ़ की है ।
मिलिंद देवरा ने देर रात रविवार को एक ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा , वो एक ऐसी जानकारी साझा कर रहें हैं जिसे कम लोग जानतें हैं , अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने अपना राजस्व पिछले 5 सालों में दोगुना कर दिया है और इसे बरक़रार रखने में भी सफल हुए हैं । आगे बताते हुए उन्होंने लिखा , दिल्ली अब देश के सबसे आर्थिक सक्षम राज्यों में से एक है ।
Sharing a even more lesser known & welcome fact — the @INCIndia ruled Karnataka govt had doubled its budget revenues from ₹1,15,000 cr in 2013 to ₹2,21,000 cr in 2018
— Srivatsa (@srivatsayb) February 16, 2020
Food for thought: Karnataka had the lowest debt to GSDP ratio & was the most fiscally prudent government https://t.co/oMvcj4ykZX
पर मिलिंद जी की ये बात उनकी पार्टी के बड़े नेताओं को लगता है पसंद नहीं आई , एक तो पहले ही दिल्ली में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन ऊपर से मिलिंद का ये ट्वीट जले पर नमक का काम कर गया ।
दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता अजय माकन ने मिलिंद देवरा के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे पुछा , क्या मिलिंद को पार्टी छोड़नी है ? उन्होंने आगे लिखा की मिलिंद आधे अधूरे तथ्य न बताएं । अजय माकन ने एक टेबल के जरिये समझाया की कांग्रेस राज में प्रदेश का राजस्व 14.87% बढ़ा था पर केजरीवाल सरकार में ये सिर्फ 9.90% ही बढ़ा है ।
Brother,you want to leave @INCIndia-Please do-Then propagate half baked facts!
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 16, 2020
However,let me share even lesser know facts-
1997-98-BE (Revenue) 4,073cr
2013-14-BE (Revenue) 37,459cr
During Congress Govt Grew at 14.87% CAGR
2015-16 BE 41,129
2019-20 BE 60,000
AAP Gov 9.90% CAGR
1997-98 का राजस्व 4073 करोड़
2013-14 का राजस्व 37459 करोड़
कांग्रेस सरकार के दौरान 14.87 फीसदी राजस्व बढ़ा
2015-2016 का राजस्व 41129 करोड़।
2019-20 का राजस्व 60000 करोड़
आप सरकार के दौरान 9.90 फीसदी का राजस्व बढ़ा
एक तो कांग्रेस की हालत वैसे ही देश में ख़राब दिख रही है और मिलिंद के इस ट्वीट ने पार्टी के अंदर हलचल मचा दी है । मुफ्त चीजें बाटनें का केजरीवाल पर हमेशा से आरोप लगता रहा है । एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में दिल्ली सरकार ने 5,236 करोड़ रुपए के राजस्व सरप्लस का अनुमान रखा है। 2018-19 में राज्य सरकार का अनुमानित राजस्व 4,931 करोड़ रुपए था।
कांग्रेस की इस ट्वीट वॉर से ट्विटर वालों को मजा लेने का मौका मिल गया है। लोग तरह तरह के ट्वीट करके अपना अपना मत रख रहें हैं ।
https://twitter.com/indiandoctor91/status/1229108309287813121
please compare apple to apple
— Niraj (@niraj_bhaai) February 16, 2020
Show me CAGR
2009-2010 to 2012-2014
dont fool around
❖ अधिक पढ़े
➥ ट्रम्प की झूठी बातों से परेशान हुए अटॉर्नी जनरल, दिया बड़ा बयान
➥ चावल के पानी से करें हेयर ट्रीटमेंट और बालों की समस्या को कहें बाय-बाय
➥ वास्तु से बनाएं अपने घर को खुशहाल , जानिये कैसे ?
➥ CAA के खिलाफ अब चेन्नई में उठ रही है बुलंद आवाज़ , एक और शाहीन बाग़ बनने की कगार पर
➥ सैफ अली खान का बड़ा खुलासा, बताई करीना को डेट करने की असली वजह।