सलमान का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू दबंग 3 की पहले दिन की कलेक्शन। (Dabangg 3 Day 1 Collection)

40
Dabangg 3 Day 1 Collection

सलमान खान अपने बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म दबंग 3 दिसंबर 20th ,2019 को रिलीज़ हो गयी। यह फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म है। पहली फिल्म दबंग 2009 मे ,दूसरी  फिल्म दबंग 2 2012  मे रिलीज़ हुई  और दोनों फिल्मे सुपरहिट रही। 

❍ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।  

सलमान खान की फिल्म दबंग 3  20 दिसम्बर को रिलीज़ हो गयी। यह साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। फिल्म ने रिलीज़ होते ही अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर दिखा दिया। लेकिन देश भर मे हो रहे नागरिक संशोधन कानून के चलते फिल्म की कमाई पर इसका असर पड़ रहा है। हलाकि फिल्म की ओपनिंग बड़ी ही धमाकेदार रही। 
फिल्म समीक्षों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ का व्यपार किया है। यह बहुत ही बढ़िया फिल्म की ओपनिंग बताई जा रही है। 

❍ फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म मे सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा , अरबाज़ खान , सुदीप ,डिंपल कपाडिया ,महेश मांजेरकर शामिल है और महेश मांजेरकर की बेटी साई मांजेरकर इस फिल्म मे डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन  प्रभुदेवा  ने किया है।  इस फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान और सलमान खान है। फिल्म की कहानी  खुद सलमान खान ने लिखी हैं। 

यह फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस सीरीज की पहली फिल्म दबंग  2009 मे आयी थी। इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड ,मे डेब्यू किया था।  दबंग 1  2009 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को अभिनव कशयप ने निर्देशित किया था 

दूसरी दबंग सीरीज की फिल्म 2012 मे दबंग 2 आयी थी। इस फिल्म को अरबाज़ खान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म ने भी 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था।  दबंग 2  2012 मे रीलीज़ हुई थी और अब सात साल बाद दबंग 3 2019 मे रीलीज़ हुई है 

❖ और पढ़ें:

छोटे नवाब तैमूर अली खान ने सेलिब्रेट किया अपना तीसरा जन्मदिन।

उपहार सिनेमा त्रासदी पर बनेगी वेब सीरीज।

घर बैठे कैसे बिज़नेस किया जाए ( How to do business at home)

3 साल बाद वापिसी करेगी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra will return after 3 years)

तानाजी का ट्रेलर 2 आउट सैफ और अजय मे जबरदस्त टक्कर (Saif and Ajay collides after Tanaji’s trailer 2 out)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here