साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

52
Dale Steyn Retirement

Dale Steyn Retirement – साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी है। डेल स्टेन ने अपनी धारदार गेंदबाज की दम पर अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) ने अपने संन्यास की घोषणा कल यानी की सोमवार 5 अगस्त 2019 को की है। इतना ही नहीं डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक विकेट लिए है। डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) की आयु 36 वर्ष की है। लेकिन आज भी वह उसी तेजी से अपनी गेंद डाल सकते है। जितना की पहले डाला करते थे। डेल स्टेन ने अपनी संन्यास की घोषणा करने के साथ ही यह कहा है की आज मैं क्रिकेट से उस प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कहे रहा हूँ। जिसनें मुझे क्रिकेट में पहचान दिलाई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है की मैं क्रिकेट के इस प्रारूप को सबसे अधिक पसंद करता हूँ। क्या आपको पता है की साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत कब थी। तो हम आपको बताना चाहते है की डेल स्टेन ने वर्ष 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ क्रिकेट ग्राउंड पर की थी। जबकि डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) ने अपनी टेस्ट करियर का अंतिम मैच इस ही वर्ष फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था।

Dale Steyn Retirement

स्टेन अभी टी-20 क्रिकेट को खेलते रहेंगे। उन्हें टेस्ट से संन्यास ले लिया है। डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) ने यह भी कहा है की उनका मानना है की टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। साथ ही उनका यह भी मानना है की यह एक ऐसा खेल है जो हर खिलाड़ी की मानसिक और शारीरिक और भावनात्मक तीनों रूपों में सक्षम रहना होता है। इसके अलावा, डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) मुझे इस बात ही बुरा लग रहा है की मैं इस क्रिकेट को अब नहीं खेल पाऊंगा। ऐसा सोचकर मुझे डर लगने लगता है। डेल स्टेन अब सम्पूर्ण रूप से अपना ध्यान वनडे और टी-20 फॉर्मेट में लगाएंगे। डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) ने यह भी बताया है की वह अब छोटे प्रारूपों में क्रिकेट खेलने के अति उत्साहित है।

डेल स्टेन (Dale Steyn Retirement) की अब अधिक से अधिक कोशिश रहेगी की वह टी-20 और वनडे में अपना शानदार खेल दिखा सके। डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 93 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 439 विकेट अपने नाम किए है साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज ने अबतक इतने विकेट नहीं लिए है। इतना ही नहीं यह दुनिया के टॉप – 10 टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भी शामिल है। डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 26 बार एक ही इनिंग्स में 5 विकेट लिए है। जबकि के ही मैच में उन्होंने 5 बार दस विकेट अपने नाम किए है। इन्होने नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 1251 रन ही बनाए है। जिसमें उन्होंने 2 अर्द्धशतक भी लगाए है। परन्तु वह अपने करियर में बहुत बार चोटिल हुए है जिसके चलते उन्हें बहुत समय तक क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा है।

डेल स्टेन का क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट
M
Inn
Runs
W
BB
Econ
Avg
SR
4W
5W
टेस्ट मैच
2004–
93
171
10077
439
7/51
3.24
22.9
42.4
27
26
वनडे मैच
2005–
125
124
5087
196
6/39
4.87
25.9
31.9
4
3
टी-20 इंटरनेशनल
2007–
44
44
1068
61
4/9
6.79
17.5
15.4
2
0
प्रथम श्रेणी
2003–
141
254
14569
618
8/41
3.22
23.6
44.0
33
35
लिस्ट ए
2004–
180
177
6991
284
6/39
4.74
24.6
31.1
5
6
टी 20
2005–
201
198
5000
231
4/9
6.70
21.6
19.4
4
0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here