Happy B’Day Disha – 26 की हुई दिशा साथ ही घर मे हुई इस नए मेहमान की Entry

205
Disha Patani

दिशा पटानी (Disha Patani) ने कल यानी 14 जून 2019 की रात को अपने बॉयफ्रैंड के साथ एक रेस्ट्रोरेंट ने अपना बर्थडे सेलेब्रिट किया है। इतना ही नहीं इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ उन्हें डिनर डेट के लिए ले गए थे। इस डिनर डेट पर दिशा पटानी एक  एनिमल प्रिंटेड क्रॉप टॉप और रिप्ड जीन्स के साथ नजर आई। इस ड्रेस में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ ने जीन्स के साथ एक काली रंग की बनियान पहन रखी थी। टाइगर श्रॉफ के इस ड्रेसअप की चर्चा सोशल मीडिया में बहुत हो रही है।

दिशा के बर्थड़े पर इस ड्रेसअप के स्टाइल के साथ पहुंचे टाइगर

टाइगर श्रॉफ के सभी फैंस उन्हें इस लुक में देखकर हैरान रह गए। हद तो तब हो गयी जब सोशल मीडिया पर टाइगर के इस ड्रेसिंग स्टाइल को देखते हुए लोगों ने लिखा की टाइगर आप बर्थडे पार्टी में आएं है न की किसी जिम या फिटेनस वर्कशॉप में। टाइगर श्रॉफ के अलावा, दिशा पटानी (Disha Patani) की बर्थडे पार्टी में उनके सभी फैमिली मेंबर्स भी शामिल रहें। बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरों को दिशा और उनके टाइगर श्रॉफ ने अपने फैन क्लब पेज पर शेयर किया है। फोटो ही नहीं उन्होंने वीडियो को भी अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है।

बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने एक डांस वीडियो के साथ दिशा को किया बर्थडे विश

टाइगर श्रॉफ ने अपने ही अंदाज में दिशा पटानी (Disha Patani) को उनके बर्थडे पर विश किया है। टाइगर के सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है की ‘Happy Birthday D’ जिसके बाद उन्होंने दिशा के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था। टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को अबतक करीबन 3 लाख लोगों ने देख लिया है।

दिशा के जन्मन्दिन पर घर मे हुई इस नए मेहमान की एंट्री

View this post on Instagram

Welcome to the family “keety” ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा पटानी (Disha Patani) के जन्मदिन के पर उनके घर में एक नए मेहमान की एंट्री हुई है। जिसकी जानकारी दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट दी है। दिशा के घर में कोई और नहीं बल्कि एक छोटे से खूबसूरत बिल्ली के बच्चे की एंट्री हुई है। दिशा ने इस बिल्ली के बच्चे की फोटो को इंस्टाग्राम  शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है की ‘परिवार में आपका स्वागत है किटी’ यदि आप दिशा के फैन है तो आपको पता होगा की दिशा एनिमल्स बहुत पसंद है। इतना ही नहीं दिशा पटानी को एनिमल लवर के  नाम से भी जाना जाता है।

आने वाली फिल्म मलंग में नजर आएंगी दिशा

इस समय दिशा अपनी आने वाली फिल्म मलंग की शूटिंग में व्यस्त चल रही है। दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ आपको इस फिल्म में आदित्य राय कपूर और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इससे पहले सलमान खान ने दिशा पटानी की खूब तारीफ़ की थी। उन्होंने  दिशा की सभी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की भी तारीफ़ की है।

दिशा पटानी कर चुकी है अबतक यह निम्नलिखित फिल्म

  • लोफ़र – 2015
  • एम.एस.धोनी – द अंटोल्ड स्टोरी – 2016
  • कुंग फू योगा – 2017
  • बागी 2 – 2018
  • भारत – 2019
  • मलंग – 2020
दिशा पटानी की आने वाली फिल्म निम्न प्रकार है –
  • मूवी का नाम– मलंग
  • रिलीज की तारीख– 2020
  • स्टार कास्ट– आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी
  • निर्देशक– मोहित सूरी
  • मूवी का नाम– किक 2
  • रिलीज डेट– 2019
  • स्टार कास्ट– सलमान खान, दिशा पटानी
  • निर्देशक– साजिद नाडियाडवाला
  • निर्माता– साजिद नाडियाडवाला
  • फ़िल्म का नाम– संगममित्रा
  • रिलीज डेट– 2019
  • स्टार कास्ट-जीवम रवि, दिशा पटानी
  • निर्देशक – सुंदर सी
  • निर्माता – राम नारायणन
बागी -2 ने किया था वर्ल्डवाइल्ड करीबन 200 करोड़ रूपये का बिजनेस

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की बागी -2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर लिया था। दिशा पटानी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइल्ड करीबन 200 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया था। इस फिल्म ने देश के साथ ही साथ विदेश में अच्छा खास बिजनेस कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here