अपनी इन आदतों में करें सुधार वरना आपका वैवाहिक जीवन हो सकता है खराब

88
marriage life

Married Life : हर व्यक्ति चाहता है की शादी के बाद उसका वैवाहिक जीवन अच्छे से बीते। तथा पति और पत्नी दोनों के दूसरे के साथ हमेशा खुश रहें। उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए। जिसके चलते उनके रिश्ते में किसी भी तरह का कोई प्रश्न चिन्ह आ जाए। वैवाहिक जीवन में पति का रिश्ता जीतना एक ऐसा धागे से बंधा होता है यदि उसका अच्छे से ख्याल न रखा जाए। तो वह धागा टूट भी सकता है। पति और पत्नी के बीच प्यार और एक दूसरे पर विश्वास होना बेहद जरुरी होती है। परन्तु कई बार ऐसा होता है की आपकी कुछ गलत आदतों के चलते पति और  पत्नी के बीच प्यार और विश्वास दोनों ही कम होने लग जाता है। कई बार आप अपनी इन गन्दी आदतों से अनजान होते है। जिसके चलते आपको अपने वैवाहिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इतना यह नहीं यह ख़राब आदतें आपके रिश्तों को खत्म कर सकती है। आज हम आपको आपकी ऐसी कुछ गन्दी आदतों के बारें में बताने वाले है जिनको समय रहते आपको ठीक करना होगा। अन्यथा आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।

अपने पार्टनर को किसी भी बात का अच्छे व प्यार से जवाब दें

ऐसा आपने बहुत बार देखा होगा की कई लोगों को आदत होती है की वह किसी भी बात को नहीं मानते है इतना ही नहीं कई बार तो वह पार्टनर को अच्छे से जवाब भी नहीं देते है। जबकि उन्हें ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपकी इस ख़राब आदत के चलते आपके रिश्ते पर एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं आपके इस व्यवहार के चलते आपके पार्टनर के मन में आपके लिए असुरक्षा का एहसास होने लगता है। तो आपको भूलकर भी अपने पार्टनर के साथ इस तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए।

अपने गुस्से पर रखें काबू

बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो हमेशा गुस्से में रहते है। ऐसा भी हो सकता है की आप किसी बात को परेशान हो। परन्तु ऐसा नहीं हो सकता है की आप पुरे दिन या फिर हर समय गुस्से में रहे। यह आदत आपके वैवाहिक जीवन के लिए बिलकुल बीच उचित नहीं है। क्योंकि कई बार व्यक्ति का गुस्से पर काबू नहीं रह पाता है। इसलिए वह उस स्थिति में कुछ गलत कदम उठा लेता है। आपका गुस्सा आपकी अच्छी खासी वैवाहिक जिंदगी को खत्म कर सकता है। इसलिए हो सके तो अधिक से अधिक खुश रहने की कोशिश करें। तथा अपने पार्टनर को भी खुश रखेंगे का प्रयास करें।

गलती होने पर उसे स्वीकारना सीखें

एक वैवाहिक जीवन में लड़ाई झगड़े होना आम बात है। लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है की आप उस स्थिति में किस तरह से काम लेते है। यदि आपसे से कोई गलती हो भी जाती है तो आपकी साझेदारी इस बात में है की आप कितने जल्दी अपने पार्टनर से माफ़ी मांगकर या फिर अपने पार्टनर को मनाकर झगङे को खत्म कर सकते है। क्योंकि एप वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए आपको अपनी गलती को स्वीकार कर लेना चाहिए।

अपने पार्टनर से न छुपाए कोई बात

आपको अपने पार्टनर से ऐसी किसी भी प्रकार की बात नहीं छुपानी चाहिए। जो आपके पार्टनर को पता होनी चाहिए थी। आपकी इस ख़राब आदत से आपके Life Partner का विश्वास कम हो जाता है जब आपकी इस बात का पता चलता है। किसी भी Relationship में दोनों पार्टनर का एक दूसरे पर विश्वास होना बहुत जरुरी होता है साथ ही उन्हें किसी से भी अपनी बात नहीं छुपानी चाहिए।

अबतक आपको इस बात का अच्छे से ज्ञान हो गया होगा की Relationship में विश्वास एक अहम कड़ी होती है। यदि आपका आपके पार्टनर पर विश्वास नहीं या फिर आपके पार्टनर का आपपर विश्वास नहीं है तो इस वजह से आपका Breakup भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here