❍ आयुष्मान खुराना – आयुष्मान खुराना यह अभिनेता आजकल पूरी बॉलीवुड ,फिल्म इंडस्ट्री मे छाया हुआ हैं। बैकटू हिट्स देकर इस अभिनेता की गिन्ती अब बड़े सितारों में होने लगी हैं। ड्रीमगर्ल, बाला और आर्टिकल-15 , यह तीनो फिल्म सुपर हिट साबित हुई। ड्रीमगर्ल ने 142 करोड़ रुपये का कारोबार हिन्दुस्तान मे किया और वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई की।बाला ने अभी तक 113 करोड़ का कारोबार किया हैं और अब तक इसकी कमाई जारी हैं।आर्टिकल 15 ने 65 करोड़ कमाई की लेकिन यह 100 करोड़ क्लब मे पहुंचने से चूक गई
❍ शहीद कपूर – शहीद कपूर ने भी इस साल बहुत धमाल मचाया और उनकी मूवी कबीर सिंह अब तक की उनकी कमाई करने वाली सबसे ज़यादा वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म ने भारत में 278 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्ड वाइड इसकी कमाई तक़रीबन 379 करोड़ रूपए रही।इस फिल्म शहीद कपूर एक सनकी आशिक़ की भूमिका मे थे और उन्होने खूब जोरदार अभिनय किया।यह फिल्म दक्षिण भारत की तेलूगू फिल्म अर्जुन रेड्डडी की हिंदी रीमेक हैं|
❍ विक्की कौशल – विक्की कौशल के लिए साल भी बहुत यादगार रहा क्योकि इस साल बिलकुल शुरु में ही फिल्म द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज़ हुई।इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया तकरीबन 25 करोड़ की लागत से बनी इस ;फिल्म ने 245 करोड़ रुपये कमाये और वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब 345 करोड़ रुपये कमाये ।इस फिल्म का डायलॉग “हाउइस द जोश ” हर लोगो ज़ुबान पर रहा और खुद प्रधानमंत्री ने इसको कही जगह दोहराया।
❍ अक्षय कुमार – अक्षय कुमार यह साल अक्षय कुमार के लिए बहुत बढ़िया रहा।इस साल उनकी केसरी , मिशन मंगल और हॉउसफुल 4 रिलीज़ हुई हैं और चौथी फिल्म गुडन्युज़ 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी।केसरी ने 154 करोड़ रुपये कमाये और वर्ल्डवाइड तकरीबन 207 करोड़ रुपये कमाये।इस तरह मिशन मंगल ने भारत में 202 करोड़ रुपये कमाये और वर्ल्डवाइड तकरीबन 290 करोड़ रुपये कमाये। हॉउसफुल 4 ने 194 करोड़ रुपये की कमाई की और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार ही रहा।
❍ ह्रितिक रोशन -ह्रितिक रोशन के लिए भी यह साल बहुत बढ़िया रहा उनकी 2 फिल्म रिलीज़ हुई और दोनों बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई। सुपर -30 और वॉर रिलीज़ हुई। सुपर-30 एक बायोपिक थी जिसने पूरे भारत में 146 करोड़ रुपये का कारोबार किया और दुनिया मैं 208 करोड़ का कारोबार किया।यह कई राज्यों मे टैक्स-फ्री कर दी गयी थी। दूसरी फिल्म वॉर थी जिसने बॉक्स -ऑफिस भूचाल सा दिया था फिल्म ने पहले दिन ही 54 करोड़ का कारोबार किया और सिर्फ तीन दिन मे 100 करोड़ का कारोबार कर लिया ।भारत में इस फिल्म 317 करोड़ का कारोबार किया और वर्ल्डवाइड 474 करोड़ रुपये का कारोबार किया|
❖ और पढ़ें:
➥ आखिर कैसे मासूम चुलबुल बना ‘पुलिस वाला गुंडा’, दबंग की दमदार अंदाज में वापिसी
➥ रश्मि-सिद्धार्थ के बीच खाना बना बहस की वजह, क्या अफवाह थी लव कनेक्शन की ख़बरे?
➥ Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: शो में हिना खान लेकर आई नया टास्क, सभी कंटेस्टेंट्स को किया इमोशनल
➥ PM Modi Daily Routine in Hindi: ये है राजनीति के महानायक मोदी और पुतिन का फिटनेस मंत्र