Latest Tech News के अनुसार, हाल ही में Nokia की मोबाइल कंपनी ने अपने Nokia 8.1 discount स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। Nokia की कंपनी ने आने इस स्मार्टफोन की कीमत को लगभग 7,000/- रूपये तक कम कर दिया है। इस कीमतों को 4GB रैम और 6GB रैम दोनों स्मार्टफोन की कीमतों को कम किया है। यदि आप Nokia के इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आप Nokia इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है। जहाँ से आप Nokia 8. 1 के आकर्षित स्मार्टफोन को 4GB रैम और 6GB रैम में आसानी से खरीद सकते है। इसके अलावा, यदि आप Nokia 8.1 discount के इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB वेरिएंट में खरीदते है तो आपको इस पर काफी भारी छूट दी जाएगी।
(Nokia 8.1 discount) 6GB वैरियंट पर दिया जाएगा भारी डिस्काउंट
भारत में Nokia के इस Nokia 8.1 की कीमत 26,999/- रूपये है जिसमे आपको 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जा रही है। लेकिन Nokia के इस शानदार ऑफर के बाद अब आप इस स्मार्टफोन को मात्र 19,999/- रूपये की धनराशि में खरीद सकते है। अगर Nokia के इस ही स्मार्टफोन को आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीदते है। तो आपको इसलिए अब मात्र 22,999/- रूपये खर्च करने होंगे। जबकि पहले इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 29,999 रुपये देने होते थे। अगर आप Amazon से इस 4GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदते है तो आप इसे 19,250/- रूपये में खरीद सकते है जबकि इस स्मार्टफोन के 6GB वैरियंट के लिए आपको 23,850/- रूपये का भुगतान करना होगा।
Nokia Discount देगी 4,000/- रुपए का आकर्षिक गिफ्ट
कीमत कम करने के साथ ही Nokia स्मार्टफोन कंपनी एक गिफ्ट कार्ड भी दे रही है। जिसमे आपको 4,000/- रूपये तक का आकर्षिक उपहार दिया जाएगा। इतना ही नहीं ‘MATCHDAYS’ प्रोमोकोड के साथ OTSR यानी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा। जिसमे आपको 9 महीने की अवधि के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।
यदि आप Nokia 81.discount के इस बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदते है तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.18-इंच फुल एचडी डिस्प्ले वो भी 1080×2244 पिक्सल के साथ देखने को मिलेगी। इससे आप किसी भी कार्य को अपने इस स्मार्टफोन पर आसानी से कर सकेंगे। प्रोसेसर के मामले में Nokia का यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है। क्योंकि इस Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 का फास्टेस्ट प्रोसेसर मौजूद है। जिससे आप इस स्मार्टफोन में किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते है। साथ ही 6GB राम और डुअल रियर कैमरा (12MP+13MP) भी इस स्मार्टफोन में है। अगर आप अधिक सेल्फी लेना का शौक रखते है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेहतर है क्योंकि इसमें आपकेलिए 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 18W फास्ट चार्जर के साथ अधिक समय तक चलने वाली 3,500mAh की दमदार बैटरी भी दी जा रही है।
Nokia 8.1 Full Specification –
Operating System | Android v9.1 (Pie) |
Display | 6.18 inch (15.7 cm) with Gorilla Glass |
Camera | 12+13 MP Dual Rear Camera |
Front Camera | 20 MP |
Battery | 3500 mAh |
Connectivity | Dual SIM with VoLTE |
Performance | Qualcomm Snapdragon 710 Octa core Processor |
RAM | 4GB |
Internal Storage | 64GB |