Motivation Story – कुछ कर दिखाने की जिद्द आज ले आई हार्दिक पांड्या को इस मुकाम पर

131
Hardik Pandya Success Story

Hardik Pandya Success Story – आज हम आपको इंडिया टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारें बताने जा रहे है जिन्होंने अपने करियर में बहुत अधिक परिश्रम किया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया का हरफनमौला प्लेयर हार्दिक पंड्या है। बहुत कम समय में हार्दिक पांड्या दुनिया के एक खतरनाक खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है। हर व्यक्ति आज के समय में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Success Story) की काबिलियत के बारें में अच्छे से जानते है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के आल राउंडर है। यह अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच का रुख पलट सकते है। इतना ही नहीं मैच की किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी भी कर सकते है। इससे पहले भी टीम इंडिया में कई आल राउंडर आए है लेकिन हार्दिक पांड्या में कुछ अलग ही बात है। परन्तु हार्दिक पांड्या आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे उनकी सालों की मेनहत है। जो उन्हें इस मुकाम तक लेकर आई है। इस समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते है।

Hardik Pandya Success Story

क्या आपको पता है की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या है। हार्दिक पांड्या गुजरात के मूल निवासी है। हार्दिक पांड्या सबसे पहले तो आईपीएल की कुछ यादगार पारियों के चलते सबके दिल और दिमाग पर छा गए। उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के लिए बहुत से अहम पारियां खेली है। लेकिन हार्दिक को असली पहचान आईसीसी चैंपियन ट्राफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी के चलते होने लगी। इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह निरंतर अपनी इस फॉर्म को टीम इंडिया के लिए जारी रखा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) पर पावर हिटिंग बल्लेबाज है। खिलाडी में इतना दम है की यह दुनिया के किसी भी गेंदबाज को बॉउंड्री के बाहर पहुंचा सकते है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) का जन्म वर्ष 1993 में गुजरात के सूरत में हुआ था। हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पंड्या है। इनकी माता का नाम नलिनी पांड्या है। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ नौवीं शिक्षा तक ही अपनी पढाई की है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) के भाई कुणाल पांड्या एक क्रिकेटर है तथा यह भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके है। हार्दिक पांड्या राइट हैंड से बल्लेबाजी करते है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। हार्दिक पांड्या शुरू से ही अपने नए-नए हेअर स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते है। हार्दिक पांड्या को लोग आंद्रे रसेल पार्ट-2 के नाम से भी जानते है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Success Story) एक गरीब परिवार से आते है। बचपन के दिनों से ही हार्दिक पांड्या ने अपने परिवार आर्थिक परेशानियों को देखा है। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या और उनके उनके भाई कुणाल पांड्या की आर्थिक हालात किरण मोरे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं ली गई थी। दोनों भी शुरू से ही इतने अधिक हार्डवर्किंग है की वह सम्पूर्ण दिन क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करते रहते थे।

Hardik Pandya Cricket Career
फ़ॉर्मेट
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
SR
100s
50s
टेस्ट मैच
2017–
11
18
1
532
108
31.3
73.9
1
4
वनडे मैच
2016–
54
38
6
957
83
29.9
115.6
0
4
टी-20 इंटरनेशनल
2016–
38
24
6
296
33*
16.4
154.2
0
0
प्रथम श्रेणी
2013–
29
46
1
1351
108
30.0
56.7
1
10
लिस्ट ए
2014–
75
56
11
1291
83
28.7
105.8
0
6
टी 20
2013–
133
111
35
2132
91
28.1
140.4
0
7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here