हाशिम अमला के संन्यास कुछ इस तरह दी अन्य क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया

109
Hashim Amla Retirement

Hashim Amla Retirement – साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। हाशिम अमला के संन्यास के बाद दुनियाभर के क्रिकेटरों से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत सी यादगार पारियां खेली है। हाशिम अमला साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज है। हाशिम अमला ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हाशिम अमला (Hashim Amla Retirement) को इंटरनेशनल क्रिकेट का सतम्भ कहा जाता है। साउथ अफ्रीका (Hashim Amla Retirement) के लिए हाशिम अमला ने 15 वर्ष क्रिकेट खेला है। जिस दौरान उन्होंने अपने नाम कई ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किए है जिन्हें तोड़ पाना किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही मुश्किल रहने वाला है।

Hashim Amla Retirement

हाशिम अमला (Hashim Amla Retirement) ने अपने पुरे टेस्ट करियर में 124 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 46 की शानदार औसत से 9282 रन बनाए है इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 28 शतक भी जड़े है जबकि उन्होंने 41 अर्द्धशतकीय पारी भी खेली है। टेस्ट करियर में हाशिम अमला (Hashim Amla Retirement) ने 50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। टेस्ट में उनका बल्ले से 311 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी निकली है। टेस्ट की तरह ही हाशिम अमला का वनडे में भी शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने अपने पुरे क्रिकेट करियर में 181 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 49.5 की बेहतरीन औसत से 8113 रन बनाए है। वनडे में उन्होंने अपने देश के लिए 27 शतकीय जबकि 39 अर्द्धशतकीय पारियां खेली है। वनडे क्रिकेट में हाशिम अमला (Hashim Amla Retirement) ने 88.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

सचिन ने अपने ट्वीट में यह लिखा है की हाशिम अमला ने अपने देश के लिए बेहद ही शानदार क्रिकेट खेला है। इतना ही नहीं कई युवा हाशिम अमला को देखकर प्रेरणा लेते है। साथ ही सचिन ने उन्हें भविष्य के हार्दिक बधाई भी दी है। साथ ही सचिन ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है की हाशिम अमला का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया है की शुरुआती समय में कही लोगों को हाशिम अमला पर भरोसा नहीं था लेकिन हाशिम अमला ने सबको अपने बल्ले से जवाब दिया है तथा दुनिया को दिखाया है की हाशिम अमला में कितना अधिक टैलेंट है। हाशिम अमला का नाम दुनिया के टॉप के बल्लेबाजों की सूची में शामिल है।

हाशिम अमला का क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
SR
100s
50s
टेस्ट मैच
2004–
124
215
16
9282
311*
46.6
50.0
28
41
वनडे मैच
2008–
181
178
14
8113
159
49.5
88.4
27
39
टी-20 इंटरनेशनल
2009–
44
44
6
1277
97*
33.6
132.1
0
8
प्रथम श्रेणी
1999–
237
396
31
17765
311*
48.7
51.3
52
88
लिस्ट ए
2002–
243
237
16
9972
159
45.1
86.9
30
52
टी 20
2004–
154
153
14
4284
104*
30.8
126.2
2
27

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here