लॉन्च हुआ Honor 9X और Honor 9X Pro स्मार्टफोन – जाने इन स्मार्टफोनों की कीमत

535
Honor 9X Features Details

Honor 9X Features Details – स्मार्टफोन कंपनी हॉनर ने अपने दो नए स्मार्टफोनों को बहुत भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपने Honor 9X और Honor 9X Pro स्मार्टफोन को आकर्षिक फीचर्स के साथ भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को शानदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, आपको इस स्मार्टफोन में 4000 की बड़ी बैटरी भी दी जा रही है जिसके चलते आप इस स्मार्टफोन का अधिक समय तक उपयोग कर सकते है। यदि आप इस स्मार्टफोन (Honor 9X Features Details) को एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो आप इस स्मार्टफोन (Honor 9X Features Details) को कई घंटों तक चला सकते है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं के लिए तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया हुआ है यह तीन रियर कैमरे का सेटअप आपको Honor 9X प्रो में देखने को मिल रहा है इसके दूसरे वैरियंट यानी की Honor 9X में आपको कंपनी द्वारा ड्यूल कैमरा सेटअप दिय जा रहा है। जिससे आप बेहतर पिक्चर का आनंद ले सकते है। सभी सेल्फी के दीवानों के लिए कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोनों में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फिलहाल वह दोनों स्मार्टफोन (Honor 9X Features Details) अभी चीन में लॉन्च किये गए है। परन्तु बहुत जल्द इन स्मार्टफोनों को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है की कंपनी अपने इन स्मार्टफोनों (Honor 9X Features Details) को रैम और स्टोरेज के कई वैरियंट में लॉन्च कर सकती है। साथ ही आपको इस स्मार्टफोन मके बैक साइड में X शेप का ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश भी देखने को मिलेगा।

Honor 9X Features Details 

कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोनों (Honor 9X Features Details) को चीन में बहुत में किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। यदि हम Honor X स्मार्टफोन की कीमत देखे तो इसे 1,399 चीनी युआन है जबकि भारतीय करेंसी के अनुसार इसकी कीमत करीब 14,000/- रूपये। है जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी जा रही है। यदि आप इस स्मार्टफोन के दूसरे वैरियंट को खरीदते है तो आपको उसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी जाएगी। परन्तु स्मार्टफोन (Honor 9X Features Details) की कीमत 1,599 युआन यानी की 16,000/- रूपये है। इसके अलावा, आप इस स्मार्टफोन के टॉप वैरियंट की बात करें तो आपको इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगी। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,000/- रूपये है।

आपको कंपनी का Honor X स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई EMUI 9.1.1 का सिस्टम दिया हुआ है। जबकि इस स्मार्टफोन की डिस्प्लै 6.59 इंच की है। इतना ही नहीं 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ इस स्मार्टफोन की डिस्प्लै देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन (Honor 9X Features Details) में 512GB तक का माइक्रो कार्ड लगा सकते है। जबकि यह स्मार्टफोन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है।

Honor 9X Specifications –
Performance Octa core
Display 6.59″ (16.74 cm)
Storage 64 GB
Camera 48 MP + 2 MP
Battery 4000 mAh
RAM 4 GB
Launch Date in India August 24, 2019 (Expected)

 

Honor 9X Pro Specifications

इस स्मार्टफोन की अधिकतर डिटेल्स हॉनर एक्स की तरह ही है। परन्तु आपको इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है। जबकि इस स्मार्टफोन में आपको 48MP का स्टाइलिश कैमरा दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको वाइड एंगल पर लैंस भी दिया हुआ है। कंपनी द्वारा आपको इस स्मार्टफोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध कराई जा रही है।

Performance Octa core
Display 6.59″ (16.74 cm)
Storage 128 GB
Camera 48MP + 8MP + 2MP
Battery 4000 mAh
RAM 6 GB
Launch Date in India August 24, 2019 (Expected)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here