ICC Cricket World Cup 2019 – बांग्लादेश के सामने वेस्टइंडीज का 321 रनों का लक्ष्य रहा बोना

202
ICC Cricket World Cup 2019

इस ICC Cricket World Cup 2019 में बांग्लादेश ने एक फिर इतिहास रच दिया है कल यानी 17 जून 2019 को टीम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच ICC Cricket World Cup 2019 रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था। परन्तु टीम बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को मात्र 40 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। इस मैच में बांग्लादेश के सभी खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा था। जिसकी बदौलत टीम बांग्लादेश ने ICC Cricket World Cup 2019  में ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है। इस ICC Cricket World Cup 2019 में बांग्लादेश का शानदार फॉर्म जारी है। अब देखना यह होगा की टीम बांग्लादेश इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।

321 रनों का स्कोर बनाकर भी नही जीत पाई वेस्टइंडीज

ICC Cricket World Cup 2019

ICC Cricket World Cup 2019  के इस मैच में बांग्लादेश देश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय किया। परन्तु टीम का यह फैसला टीम के लिए लाभदायक साबित नहीं हुआ। क्योंकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 321 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वेस्ट की तरफ से लुइस और होप ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत ही टीम इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। बांग्लादेश टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 40 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। बांग्लादेश के सभी अनुभवी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमे दुनिया के नंबर वन आलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार शतकीय पारी खेली। जिसकी वजह से टीम ने एक आसान जीत हासिल कर ली।

शाकीब ने खेली मात्र 99 गेंदों पर तूफानी 124 रनों की पारी

ICC Cricket World Cup 2019

शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 99 गेंदों पर तूफानी 124 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही तमीम इकबाल ने बहुमूल्य 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, बांग्लादेश टीम की तरफ से दूसरी सबसे बढ़ी पारी लैटिन दास के बल्ले से निकली। इन्होंने 96 रनों की शानदार पारी खेली। मात्र चार रन से वह इस ICC Cricket World Cup 2019  के शतक से चूक गए।

बल्लेबाजों बैट्समेन ररन रन बी गेंद 44s s 66s 6ss स्ट्राइक रेटआर
क्रिस गेल (c मुशफिकुर रहीम b मोहम्मद सैफुद्दीन) 0 13 0 0 0.00
एविन लुईस (c उप b शाकिब अल हसन) 70 67 6 2 104.47
शाई होप (c लिटन दास b मुस्ताफिजुर रहमान) 96 121 4 1 79.33
निकोलस पूरन (c सौम्या सरकार b शाकिब अल हसन) 25 30 2 1 83.33
शिमरोन हेटिमर (c तमीम इकबाल b मुस्ताफिजुर रहमान) 50 26 4 3 192.30
आंद्रे रसेल (c मुशफिकुर रहीम b मुस्ताफिजुर रहमान) 0 2 0 0 0.00
जेसन होल्डर (c महमूदुल्लाह b मोहम्मद सैफुद्दीन) 33 15 4 2 220.00
डैरेन ब्रावो (b मोहम्मद सैफुद्दीन) 19 15 0 2 126.66
ओशेन थॉमसनही 6 1 1 0 0 54.54
शेल्डन कॉटरेल
शैनन गेब्रियल
अतिरिक्त (w 16, lb 6) 22
कुल ( 8 विकेट, 50 ओवर) 321

 

तमीम इकबाल (रन आउट (शेल्डन कॉटरेल) 48 53 6 0 90.56
सौम्या सरकार (c क्रिस गेल b आंद्रे रसेल) 29 23 2 2 126.08
शाकिब अल हसन (नॉट आउट)हर नही 124 99 16 0 125.25
मुश्फिकुर रहीम (c शाई होप b ओशेन थॉमस) 1 5 0 0 20.00
लिटन दास (नॉट आउट)बाहर नही 94 69 8 4 136.23
महमूदुल्लाह
मोसद्देक हुसैन
मोहम्मद सैफुद्दीन
मेहदी हसन
मशरफे मुर्तजा
मुस्तफिजुर रहमान
अतिरिक्त (w 25, b 1) 26
कुल ( 3 विकेट, 41.3 ओवर) 322

 

मैच की जानकारी

  • मैच – WI बनाम BAN, मैच 23, ICC Cricket World Cup 2019
  • दिनांक – सोमवार, 17 जून 2019
  • टॉस – बांग्लादेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना
  • समय – 03:00 PM
  • स्थान – कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टुनटन
  • अंपायर – रॉड टकर, सुंदरम रवि
  • तीसरा अंपायर – पॉल विल्सन
  • मैच रेफरी – डेविड बून
वेस्टइंडीज टीम प्लेइंग इलेवनICC Cricket World Cup 2019

क्रिस गेल , एविन लुईस , शाई होप (wk) , डेरेन ब्रावो , निकोलस पूरन , शिम्रोन हेटिमर , जेसन होल्डर (c) , आंद्रे रसेल , शेल्डन कॉटरेल , ओसियन थॉमस , शैनन गेब्रियल

बांग्लादेश टीम प्लेइंग इलेवन – ICC Cricket World Cup 2019

तमीम इकबाल , सौम्या सरकार , शाकिब अल हसन , मुश्फिकुर रहीम (wk) , लिटन दास , महमुदुल्लाह , मोसद्देक हुसैन , मोहम्मद सैफुद्दीन , मेहदी हसन , मशरफे मुर्तजा (C ) , मुस्तफिजुर रहमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here