ICC Cricket World Cup 2019 – क्या श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया बन पाएगी टेबल टॉपर

112
Icc cricket world cup 2019

आज इस ICC Cricket World Cup 2019 में टीम इंडिया लीग का अपना अंतिम मैच खेलेगी। टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आने वाली है। टीम इंडिया इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमीफाइनल में पहली ही पहुँच सकी। अब देखना होगा की टीम इंडिया ICC Cricket World Cup 2019 की टेबल टॉपर बन पाती है या नहीं। इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाना वाला ICC Cricket World Cup 2019 का यह मुकाबला इंग्लैंड के लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस समय टीम इंडिया ICC Cricket World Cup 2019 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। यदि टीम इस जीत जो जीत जाती है तथा ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच हार जाती है तो टीम इंडिया अंकतालिका में पहले स्थान पर आ जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड इस अंकतालिका में चौथे स्थान पर विराजमान है। जबकि टीम इंग्लैंड तीसरे स्थान पर स्थित है।

अंकतालिका में नंबर-1 के लिए होगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में जंग

इस ICC Cricket World Cup 2019 में टीम ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 8 मैच खेले है। जिसमें टीम सात मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि टीम ने अपना एक मैच इंडिया से हारा है। जिसके टीम ऑस्ट्रेलिया के कुल 14 अंक है यदि टीम ऑस्ट्रेलिया इस ICC Cricket World Cup 2019 में अपना अगला मैच मैच जीत जाती है तो वह टेबल टॉपर बनी रहेगी। टीम ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। साउथ अफ्रीका टीम पहले ही इस ICC Cricket World Cup 2019 से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा, यदि टीम अपना मैच जीतती है तथा ऑस्ट्रेलिया अपना मैच हारती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम एक पायदान नीचे खिसकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगी। दोनों ही टीमें पहले ही इस ICC Cricket World Cup 2019 में अपनी जगह बना चुकी है।

आईसीसी क्रिके वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल कुछ ही दूर है। परन्तु टीम के लिए काफी मश्किलें पैदा हो गई है। टीम इंडिया अपने मैच जीत जरूर रही है। परन्तु टीम इंडिया का लगातार मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप हो रहा है। इस समय टीम इंडिया की हालत ऐसी है की यदि टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते है। तो टीम इंडिया के लिए मैच अधिक रन बनाना मुश्किल हो जाता है। यदि टीम इंडिया को इस ICC Cricket World Cup 2019 का ख़िताब जीतना है तो मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए प्लस पॉइंट

रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के एक ऐसा बल्लेबाज है जो इस ICC Cricket World Cup 2019 का हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस ICC Cricket World Cup 2019 में रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। रोहित शर्मा इस ICC Cricket World Cup 2019 में अबतक 4 शतक लगा चुके है। जसके बदौलत उनके इस प्रतियोगिता में 544 रन है। यदि रोहित अपनी इस फॉर्म को सेमीफाइनल में भी जारी रखते है तो टीम इंडिया इस ICC Cricket World Cup 2019 के ख़िताब को अपने नाम कर सकती है।

मैच की जानकारी

  1. मैच  – SL बनाम IND, मैच 44, ICC क्रिकेट विश्व कप 2019
  2. दिनांक  – शनिवार, 06 जुलाई, 2019
  3. समय  – 03:00 PM भारतीय समय अनुसार
  4. स्थान – हेडिंग्ले, लीड्स
  5. अंपायर – क्रिस गैफेनी, पॉल विल्सन
  6. तीसरा अंपायर – इयान गोल्ड
  7. मैच रेफरी  – क्रिस ब्रॉड

श्रीलंका टीम

दिमुथ करुणारत्ने (c) , कुसाल परेरा (wk) , अविष्का फर्नांडो , कुसल मेंडिस , एंजेलो मैथ्यूज , लाहिरु थिरिमाने , धनंजया डी सिल्वा , इसुरु उदाना , जेफरी वांडरसे , कासुन राजिथा , लसिथ मलिंगा , थिसारा परेरा , सुरंगा लकमल , जगनमल श्रीवरदाना

भारत टीम

विराट कोहली (c) , एमएस धोनी (wk) , लोकेश राहुल , रोहित शर्मा , ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक , हार्दिक पंड्या , भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह , युजवेंद्र चहल , रवींद्र जडेजा , केदार जाधव , कुलदीप यादव , कुलदीप यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here