ICC Cricket World Cup 2019 ENG Vs NZ – कीवी टीम को हराकर मेजबान टीम इंग्लैंड ने किया सेमी के लिए क्वालीफाई

62
ICC Cricket World Cup 2019

बहुत अधिक मेहनत करने के बाद आखिरकार मेजबान इंग्लैंड ने इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कल यानी बुधवार को न्यूजीलैंड और मेजबान टीम इंग्लैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया है। जिसमें टीम  इंग्लैंड में न्यूजीलैंड को 119 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। एक बार इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। जिसके चलते शुरू से ही टीम ने कीवी टीम पर दवाब बना कर रखा। परन्तु अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम अंतिम ओवरों में अधिक रन बनाने में कामियाब नहीं रही है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 306 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके  जवाब में टीम न्यूजीलैंड अपनी पारी के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 186 रनों पर ही सिमट गई।

सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम को दी तूफानी शुरुआत

इंग्लैंड ने ICC Cricket World Cup 2019 के कल के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी फायदेमंद भी साबित हुआ। क्योंकि टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक फिर ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में टीम को शानदार शुरुआत दी। ICC Cricket World Cup 2019 के लगातार दूसरे मैच में टीम के सलामी बल्लेबाजों में सौ से अधिक रनों की साझेदारी की। इसके अलावा, टीम के कप्तान मॉर्गन को छोड़कर अन्य कोई भी खिलाड़ी रन बनाने में कामियाब नहीं रहा। क्योंकि इतना अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद भी टीम अधिक बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही है।

जॉनी बेयरस्टो का लगातार दूसरा शतक

जॉनी बेयरस्टो ने इस ICC Cricket World Cup 2019 में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। इससे पहले भी जॉनी बेयरस्टो इस ICC Cricket World Cup 2019 के पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके है। यदि जॉनी बेयरस्टो अपने इस फॉर्म को इस ICC Cricket World Cup 2019 में बरकरार रखते है तो यह कहना गलत नहीं होगा की टीम इंग्लैंड पहली बात आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ख़िताब को अपने नाम कर सकती है। अंक तालिका को देखते हुए लग रहा है की टीम इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच इंडिया के साथ हो सकता है। क्या टीम इंडिया अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी। यार फिर इंग्लैंड इस ICC Cricket World Cup 2019 के ख़िताब जीतने के और करीब आ सकेगी।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का लगातार खराब प्रदर्शन

यदि इस ICC Cricket World Cup 2019 के शुरुआती समय की बात करें तो न्यूजीलैंड को देखने हुए  लग रहा था की न्यूजीलैंड पहली टीम बनेगी जो इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। परन्तु लगातार मिल रही हार के चलते टीम अभी तक सेमी फाइनल में अपनी जगह को पक्की नहीं कर पाई है। परन्तु लगभग न्यूजीलैंड का सेमी फाइनल में पहुँचना कन्फर्म ही माना जा रहा है। क्योंकि बाकी टीमों से न्यूजीलैंड का रन रेट काफी अच्छा है। इसलिए बाकी बची टीमों का सेमी फाइनल में पहुँचना असंभव माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड के हारने के बाद कुछ इस प्रकार से दिख रही है अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे N/R रनरेट पॉइंट्स
ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 +1.000 14
भारत 8 6 1 1 +0.811 13
इंग्लैंड 9 6 3 0 +1.152 12
न्यूजीलैंड 9 5 3 1 +0.175 11
पाकिस्तान 8 4 3 1 -0.79 9
श्रीलंका 8 3 3 2 -0.934 8
बांग्लादेश 8 3 4 1 -0.195 7
साउथ अफ्रीका 8 2 5 1 -0.08 5
वेस्ट इंडीज 8 1 6 1 -0.335 3
अफगानिस्तान 8 0 8 0 -1.42 0

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here