आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 : इंडिया का आज साउथ अफ्रीका से मुक़ाबला, यह हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

522
India

आज टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अपना पहला मैच खेलेगी। टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलकर इस वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम बहुत दवाब है क्योंकि इस वर्ल्ड कप 2019 के अपने शुरुआती दोनों मैचों को हार चुकी है। वही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। आज दोनों ही टीमों द्वारा पिच को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी आज की पिच

पिच रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पिच पर घास नहीं होगी। तथा यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में रहेगी। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बारिश होने की भी आशंका जताई है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को अपने गेंदबाजों का चयन करना होगा। वैसे अभ्यास मैचों में टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन रहा था। कुलदीप यादव और चहल का भी प्लेइंग इलेवन में चयन हो सकता है। क्योंकि दोनों ही गेंदबाज अच्छी फॉर्म है। तथा इनका विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा है।

साउथ अफ्रीका टीम के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। इसके बाद ही उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी कंधे की चोट के चलते इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर कर दिए गए है। परन्तु टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद है जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते है। जिसमे कगिसो रबाड़ा का नाम सबसे आगे है। रबाड़ा का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। इंडिया के दोनों ही ओपनर वनडे क्रिकेट में अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे है।

इमरान ताहिर कर सकते है भारतीय खिलाड़ियों को परेशान

इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ समय से लेग स्पिनर के खिलाफ परेशान होते हुए नजर आए है। साउथ अफ्रीका के पास इमरान ताहिर जैसा बेहतरीन स्पिनर है। जो रोहित शर्मा को कई बार आउट कर चुका है। इमरान ताहिर का इस के आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह आईपीएल 2019 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात यह है की टीम के सबसे अहम खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। पहले उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले का दम दिखाया। तथा इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।

टीम इंडिया के यह 11 खिलाड़ी खेल सकते है आज का मैच

  • विराट कोहली (कप्तान)
  • शिखर धवन
  • रोहित शर्मा
  • केएल राहुल
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • हार्दिक पंड्या
  • केदार जाधव
  • रविंद्र जडेजा
  • युजवेंद्र चहल
  • जसप्रीत बुमराह
  • भुवनेश्वर कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here