ICC Cricket World Cup 2019 – इन कारणों के चलते सेमीफ़ाइनल मे भारत और पाकिस्तान मैच संभव

549
ICC Cricket World Cup 2019

दिनप्रतिदिन ICC Cricket World Cup 2019 बेहद ही रोमांचक होते जा रहा है। क्योंकि चौथे पायदान के लिए कई टीमों के बीच कश्मकश बनी हुई। आखिर अंतिम चार में कौन-सी टीम अपनी जगह बनाती है। क्या एक बार फिर आईसीसी  क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में इंडिया और पास्कितान एक दूसरे के आमने सामने हो सकती है। हर क्रिकेट फैंस इंडिया और पास्कितान के मैच का बेसब्री से इंतज़ार करता है। टीम इंडिया का लगभग ICC Cricket World Cup 2019 के सेमी फाइनल में पहुँचना तय माना जा रहा है। क्योंकि टीम इंडिया के 3 मैच बाकी है जिसमें से उन्हें केवल एक मैच में जीत दर्ज करनी है। श्रीलंका, बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड से टीम इंडिया को बाकी बचे मैच खेलने है। यदि पाकिस्तान अपने बाकी सभी मैच जीत जाती है तो उसके इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमी फाइनल में पहुँचने के काफी अधिक आसार है।

टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे पायदान पर विराजमान

टीम इंडिया अभी तक इस ICC Cricket World Cup 2019 में एक बीच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों के मात दी है। इस मैच के बाद टीम इंडिया ने ICC Cricket World Cup 2019 अंक तालिका में नंबर दो के पायदान को हासिल कर लिया है। यदि टीम इंडिया ICC Cricket World Cup 2019 के बाकी बचे मैच भी जीत जाती है तो वह अंक तालिका में प्रथम स्थान हासिल कर लेगी। फिलहाल टीम इंडिया ने ICC Cricket World Cup 2019 में 6 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द रहा था।

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

पाकिस्तान ने अपने इस ICC Cricket World Cup 2019 के पिछले दोनों मैच बहुत ही आसानी से जीत लिए है। यदि पाकिस्तान टीम इस जीत की लय को कायम रखती है तो टीम के सेमी फाइनल में पहुँचने के चांस अधिक हो जाएंगे। टीम पाकिस्तान ने अबतक 7 मैच खेलें है जिसके बाद उन्हें 7 अंक हासिल हुए है। टीम के अभी 2 मैच और बाकी है। अगर पाकिस्तान अपने इन दोनों मैचों को जीत लेता है। तो टीम के 11 अंक हो जाएंगे। परन्तु उन्हें अपने रन रेट का खास ख्याल रखना होगा।

ICC Cricket World Cup 2019 में इंडिया और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच संभव

यदि टीम इंडिया अपने बाकी मैच जीत लेती है तो यह ICC Cricket World Cup 2019 की अंक तालिका में पहले स्थान पर आ जाएगी। इसके साथ ही अगर पाकिस्तान सेमी फाइनल के क्वालीफाई कर जाती है। तो वह इस अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ जाएगी। ICC Cricket World Cup 2019 के फॉर्मेट के अनुसार, जो टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर होगी। उसका सेमी फाइनल में मुकाबला चौथे स्थान पर मौजूद टीम के साथ होगा। मतलब इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमीफाइनल में इंडिया और पाकिस्तान मैच की संभावना काफी अधिक है।

अन्य टीमों की हार जीत पर पकिस्तान की नजर

यदि पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत भी जाती है तो उसे अपने रन रेट का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि पाकिस्तान के साथ ही टीम बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी समान अंक है। यदि इंग्लैंड इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने बचे दोनों मैच जीत लेती है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगी तथा इंग्लैंड इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। क्योंकि इंग्लैंड का रन रेट पाकिस्तान से काफी अच्छा है।

ICC Cricket World Cup 2019 Points Table

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 7 6 1 0 12 +0.906
2 भारत 6 5 0 1 11 +1.160
3 न्यूजीलैंड 7 5 1 1 11 +1.028
4 इंग्लैंड 7 4 3 0 8 +1.051
5 बांग्लादेश 7 3 3 1 7 -0.133
6 पाकिस्तान 7 3 3 1 7 -0.976
7 श्रीलंका 6 2 2 2 6 -1.119
8 वेस्टइंडीज 7 1 5 1 3 -0.320
9 दक्षिण अफ्रीका 7 1 5 1 3 -0.324
10 अफगानिस्तान 7 0 7 0 0 -1.634

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here