फादर्स डे के दिन होने वाले इंडिया और पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मैच नहीं जीती तो उसका इस ICC Cricket World Cup 2019 में बने रहना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अबतक 4 मुकाबले खेलें है जिसमें उन्हें मात्र 1 ही मैच में जीत मिल पाई है। जबकि 2 मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच बारिश के चलते ड्रा रहा है। इस समय पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में नंबर-8 पर है। जिसको वो बेहतर करना चाहेगी। इंडियन टीम इस ICC Cricket World Cup 2019 में कमाल की फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया ने इस ICC Cricket World Cup 2019 में 3 मैच खेलें है जिसमें टीम इंडिया ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि रक मैच बारिश के कारण ड्रा रहा है। टीम इंडिया और पास्कितान 16 जून को एक दूसरे के आमने सामने खेलते हुए नजर आने वाली है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की अंक तालिका मे निचले पायदान पर है पाकिस्तान
इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए टीम पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी इमाम उल हक़ ने इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को अधिक दवाब वाला मैच बताया है। क्योंकि हाल ही में टीम पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम के लिए सभी मुकाबले करो या मारो वाले मैच हो गए है। टीम ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हरा दिया था। जिसके बाद टीम पाकिस्तान अंक तालिका में नंबर-8 के पायदान पर फिसल गई है।
बारिश के चलते पाकिस्तान का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 एक मैच हो चुका है रद्द
इसके अलावा, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ का कहना है की हमारा एक मैच ख़राब मौसम और बारिश के चलते रद्द हो गया था। जबकि वह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। उस मैच के रद्द होने के बाद अब टीम पाकिस्तान के लिए हर मैच जीतना अनिवार्य हो गया है। जिसके बाद ही टीम पाकिस्तान इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमीफाइनल में पहुँच सकती है।
साथ ही पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान और इंडिया के बीच 16 जून को होने वाले मैच को लेकर यह कहा है की मेरे लिए इस मैच का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। इन दोनों टीम के बीच यह मैच इंगलैंड के मैनचैस्टर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहाँ पर अधिक संख्या में पाकिस्तान समर्थक है। जिसको देखने हुए इमाम उल हक़ अति उत्साहि है। पाकिस्तान और इंडिया के बीच खेलें जाने वाले सभी मैच काफी खास रहते है। साथ ही उन्होंने अपने और अपनी टीम के लिए कहा की वह मजबूत पक्षों और उन्हें अधिक बेहतर करने के ऊपर अधिक ध्यान रहें है।
इस मैच पर क्या कहा विराट ने
टॉप क्लास प्लेयर और इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली का इस मैच को लेकर यह कहना है की इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी तैयार है तथा मैच में उनके द्वारा काफी शानदार प्रदर्शन दिखाई देगा। क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहें है। जिसकी झलक पिछले दो मुकाबलों में देखने को मिल चुकी है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में खेले जाने वला मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज रहा है। साथ ही विराट कहा है की इस मैच का हिस्सा बनाना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।
हमारी टीम द्वारा इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा। क्योंकि हमें पता है की इतना दवाब भरे मैच में टीम को कैसे खेलना चाहिए। ताकि टीम मैच की किसी भी स्थिति में दवाब महसूस न करें। विराट ने कहा की हम अपनी सभी रणनीति को पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच में अमल करेंगे।