ICC Cricket World Cup 2019 के कल के मैच में मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला अफगानिस्तान के बीच खेला गया है। इस मैच में टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला सही ही साबित हुआ। क्योंकि टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत टीम ने अफगानिस्तान के सामने 397 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें टीम के कप्तान मॉर्गन का अहम योगदान रहा। मॉर्गन ने एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। जिसमें उन्होंने केवल 71 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बना दिए। इस पारी में सबसे खास बात यह थी की उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के लागए। मॉर्गन ने अपनी इस पारी में 17 छक्के लगाए जबकि उनकी पारी में चौकों की संख्या केवल चार रही। टीम अफगानिस्तान इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। तथा अफगानिस्तान की 8 विकेट खोकर मात्र 248 रन ही बना पाई। तथा इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का यह मैच 150 रनों से अपने नाम कर लिया।
ICC Cricket World 2019 के इस मैच मे मॉर्गन ने खेली रिकॉर्ड पारी
ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने 90, जो रुट ने 88, मोईन अली ने 31 तथा मॉर्गन ने 148 रनों की तूफानी पारी खेली। इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी भी बेहतर रही। ICC Cricket World Cup 2019टीम के सभी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। जिसका नतीजा यह रहा की इंग्लैंड ने यह मैच आसानी से जीत लिया। इस मैच में जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जबकि मार्क के खाते में 2 विकेट आए।
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ #EoinMorgan hit 102 runs JUST in sixes!#CWC19 | #CWC19 pic.twitter.com/E3iLLTNs1h
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 18, 2019
इस ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन में मात्र 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। जिसके बाद खेली 12 गेंदों पर उन्होंने 48 रन जोड़ लिए। मॉर्गन ने अपनी पारी में रिकॉर्ड 17 छक्के लगाए। जिसके कारण वह 148 रन बनाने में कामियाब रहे। परन्तु अफगानिस्तान के गेंदबाज गुलबदीन नाइब ने उनका विकेट ले लिया।
A scintillating 148 from #EoinMorgan that saw a record 17 sixes, helped England race to 397/6 against Afghanistan – their highest total in World Cup cricket.
FOLLOW LIVE #ENGvAFG ON #CWC19 APP ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/OfZ9tp7AIM— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 18, 2019
मॉर्गन ने ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच में अपने वनडे करियर का 13 वा शतक जड़ा। मॉर्गन ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 211 वनडे पारियां खेली है। जबकि मॉर्गन की आयु मात्र 32 वर्ष की है। उनकी पारी की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी की उन्होंने अपनी पारी के 50 रन 36 गेंदों पर किए थे। तथा इसके बाद जो 50 रन थे उसके लिए मॉर्गन ने मात्र 21 गेंदे ली थी।
The Morgan-Root partnership today:
189 runs
101 balls
17 sixes 🔥 #ENGvAFG#WeAreEngland pic.twitter.com/V2il9RGsEk— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 18, 2019
वनडे क्रिकेट में एक पारी के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज निम्न प्रकार है –
- इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) : 17 छक्के, विरुद्ध अफगानिस्तान, मैनचेस्टर 2019
- रोहित शर्मा (भारत) : 16 छक्के, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2013
- एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) : 16 छक्के, विरुद्ध वेस्टइंडीज, जोहानिसबर्ग 2015
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 16 छक्के, विरुद्ध जिम्बाब्वे, केनबरा 2015
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज निम्न प्रकार है –
- 50 गेंदों में केविन ओब्रायन (आयरलैंड) vs इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
- 51 गेंदों में ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs श्रीलंका, सिडनी 2015
- 52 गेंदों में एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) vs वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
- 57 गेंदों में इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर 2019
- 66 गेंदों में मेथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) vs साउथ अफ्रीका, सेंट किट्स 2007
ICC Cricket World 2019 के इस मैच की जानकारी
मैच – इंग्लैंड बनाम एएफजी, मैच 24, ICC Cricket World Cup 2019
दिनांक – मंगलवार, 18 जून 2019
टॉस – इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना
समय – 03:00 भारतीय समय अनुसार
स्थान – अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
अंपायर – पॉल रिफ़ेल, जोएल विल्सन
तीसरा अंपायर- मरैस इरास्मस
मैच रेफरी – रंजन मदुगले
इंग्लैंड की टीम (प्लेइंग इलेवन) – ICC Cricket World Cup 2019
जॉनी बेयरस्टो , जेम्स विंस , जो रूट , इयोन मोर्गन (c) , बेन स्टोक्स , जोस बटलर (wk) , मोइन अली , क्रिस वोक्स , आदिल राशिद , जोफ्रा आर्चर , मार्क वुड
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) – ICC Cricket World Cup 2019
रहमत शाह , नूर अली जादरान , नजीबुल्लाह जादरान , हशमतुल्ला शाहिदी , असगर अफगान , मोहम्मद नबी , इकराम अली खिल (wk) , गुलबदीन नायब (c) , राशिद खान , मुजीब उर रहमान , दावत ज़द्रन