ICC Cricket World Cup 2019 NZ Vs ENG Final – जाने कौन सी टीम बन सकती है पहली बार चैम्पियन

66
ICC Cricket World Cup 2019

कल 14 जुलाई 2019 को ICC Cricket World Cup 2019 का फाइनल मैच खेला जाना है। यह फाइनल मैच मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाना यह मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ग्राउंड लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपने सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हराया था जबकि टीम इंग्लैंड ने पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल मैच में मात दी थी। इन टीमों में से कोई भी टीम जीत वो ऐसी पहली टीम होगी जिसने पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ख़िताब को अपने नाम किया है। इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को टीम  ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।

मेजबान टीम इंग्लैंड ICC Cricket World Cup 2019 के फाइनल में 27 वर्ष बाद पहुँच पाई है। टीम इंग्लैंड वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर पाई है। इससे पहले भी टीम इंग्लैंड तीन बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुँची है लेकिन कभी भी ख़िताब को अपने नाम कर पाने में सफल नहीं रही है। वैसे  ICC Cricket World Cup 2019 के शुरू होने से पहले ही मेजबान टीम इंग्लैंड को इस ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

न्यूजीलैंड इस ICC Cricket World Cup 2019 में लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन करा है यदि इसके अंतिम तीन मैचों को छोड़ दिया जाए तो क्योंकि न्यूजीलैंड को अपने अंतिम तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल मैच में भी न्यूजीलैंड ज्यादा अच्छा नहीं खेली थी। यदि बारिश के कारण मैच रिजर्व डे में नहीं जाता तो इस मैच का परिणाम कुछ अलग ही हो सकता था। परन्तु 18 रन से टीम इंडिया को हराकर टीम न्यूजीलैंड इस ICC Cricket World Cup 2019 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी थी।

मॉर्गन इस ICC Cricket World Cup 2019 में टीम इंग्लैंड के लिए बेहतरीन कप्तानी की है।  जिसके चलते ही आज टीम इंग्लैंड वर्षों बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना पाने में कामियाब रही है। टीम इंग्लैंड के काफी दिग्गज बल्लेबाजों ने इस ICC Cricket World Cup 2019 में शानदार खेल दिखाया है। इंग्लैंड टीम के ऊपरी क्रम के तीन बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इन तीनों खिलाडियों ने इस ICC Cricket World Cup 2019 में कुल 1471 रन बनाए है। जिसका ही नतीजा है की आज टीम इंग्लैंड ICC Cricket World Cup 2019 के फाइनल में पहुँच पाई है।

ENG vs NZ Head to Head All Time Records

Date Winner Margin Ground
7/3/2019 England 119 runs Chester le Street
2/20/2015 New Zealand 8 wickets Wellington
3/16/2007 New Zealand 6 wickets Gros Islet
2/14/1996 New Zealand 11 runs Ahmedabad
3/15/1992 New Zealand 7 wickets Wellington
6/15/1983 New Zealand 2 wickets Birmingham
6/9/1983 England 106 runs The Oval
6/20/1979 England 9 runs Manchester
6/11/1975 England 80 runs Nottingham

 

मैच की जानकारी – ICC Cricket World Cup 2019

➧ मैच – NZ बनाम ENG, फाइनल, ICC क्रिकेट विश्व कप 2019

➧ दिनांक – 14 जुलाई 2019 को रविवार है

➧ समय – 09:30 AM जीएमटी

➧ स्थान – लॉर्ड्स, लंदन

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (c) , टॉम लेथम (wk) , मार्टिन गप्टिल , हेनरी निकोल्स , रॉस टेलर , जेम्स नीशम , कॉलिन डी ग्रैंडहोमे , मिशेल सेंटनर , मैट हेनरी , ट्रेंट बोल्ट , लॉकी फर्ग्यूसन , टॉम ब्लंडेल , टिम साउथी , ईश सोढ़ी , कॉलिन मुनरो

इंग्लैंड टीम

इयोन मॉर्गन (c) , जोस बटलर (wk) , जेसन रॉय , जॉनी बेयरस्टो , जो रूट , बेन स्टोक्स , क्रिस वोक्स , लियाम प्लंकेट , जोफ्रा आर्चर , आदिल राशिद , मार्क वुड , मोइन अली , टॉम कुरेन , जेम्स विंस , लियाम डॉसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here