ICC Cricket World Cup 2019 : अपने पहले ही मैच में 105 रन पर ढेर हुई पूरी पाकिस्तान टीम, खराब प्रदर्शन से हुई शुरुआत

191
The entire Pakistan team, stuck on 105 runs

आज इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आज (31 मई 2019) दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमे वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमे यह पूरी तरह से कामियाब भी रहे। क्योंकि पाकिस्तान की पूरी टीम मैच के 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पकिस्तान की पूरी टीम 22.1 ओवर ही मैदान पर टिक सकी। क्योंकि मात्र 105 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गई। वैसे पकिस्तान का काफी लम्बे समय से प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। क्योंकि यह टीम अपने पिछले 10 वनडे मैच लगातार अंतराल से हारी है। इस ख़राब प्रदर्शन की झलक वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में देखने को भी मिली।

पाकिस्तान के चार बल्लेबाज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाया है। वही वेस्टइंडीज के ओर से सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। शेल्डन कॉटरेल ने 1, कप्तान जेसन होल्डर ने 3, आंद्रे रसेल ने 2 और सबसे अधिक ओशेन थॉमस के नाम 4 विकेट रहे।

मैच की जानकारी

मैच : WI बनाम PAK, मैच 2, ICC क्रिकेट विश्व कप 2019

दिनांक : शुक्रवार, 31 मई 2019

टॉस: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना

समय : 09:30 AM जीएमटी

स्थान : ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

अंपायर : मरैस इरास्मस, क्रिस गफ्नेय

तीसरा अंपायर : सुंदरम रवि

मैच रेफरी : जेफ क्रो

वेस्टइंडीज टीम

प्लेइंग इलेवन : क्रिस गेल , शाई होप (wk) , डैरेन ब्रावो , शिम्रोन हेटिमर , निकोलस पूरन , आंद्रे रसेल , जेसन होल्डर (c) , कार्लोस ब्रैथवेट , एशले नर्स , शेल्डन सेटरेल , ओशेन थॉमस

बेंच : एविन लुईस , शैनन गेब्रियल , फैबियन एलेन , केमर रोच

पाकिस्तान टीम

प्लेइंग इलेवन : इमाम-उल-हक , फखर जमान , बाबर आजम , हारिस सोहेल , मोहम्मद हफीज , सरफराज अहमद (c & wk) , इमाद वसीम , शादाब खान , हसन अली , मोहम्मद आमिर , वहाब रियाज

बेंच : शोएब मलिक , शाहीन अफरीदी , आसिफ अली , मोहम्मद हसनैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here