ICC Cricket World Cup 2019 AUS Vs NZ – क्या ऑस्ट्रेलिया को हराकर न्यूजीलैंड कर पाएगी सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई

159
ICC Cricket World Cup 2019

आज इस ICC Cricket World Cup 2019 में दो बेहतरीन टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों का इस ICC Cricket World Cup 2019 में शानदार प्रदर्शन रहा है। ICC Cricket World Cup 2019 की अंकतालिका में दोनों ही टीम टॉप-4 में शामिल है। ऑस्ट्रेलिया प्रथम तथा न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर विराजमान है। इससे पहले यह दोनों टीम 2015 के वर्ल्ड में एक दूसरे में साथ खेलती हुई नजर आई थी। लीग मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था जबकि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टीम ऑस्ट्रेलिया विश्वविजेता बना था। ऑस्ट्रेलिया इस ICC Cricket World Cup 2019  के सेमी फाइनल में पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। जबकि टीम ऑस्ट्रेलिया को अभी एक नक की जरूरत है। जिसके बाद न्युजीलैंड भी इस World Cup 2019 के सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी।

इस ICC Cricket World Cup 2019 में टीम ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जबकि अपने बाकी मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बनी है जो इस ICC Cricket World Cup 2019 के लिए क्वालीफाई किया है। न्यूजीलैंड पर इस मैच में काफी दवाब होगा। क्योंकि टीम को अपने पिछले मैच में टीम पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। वही ऑस्ट्रेलिया अपने पिछले मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को हरा कर आ रही है। टीम का आत्मविशवास बढ़ा होगा। तथा टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है।

इस ICC Cricket World Cup 2019 में टीम न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। क्योंकि पिछला मैच छोड़ दिया जाए तो टीम इस ICC Cricket World Cup 2019 में निरंतर अच्छा करती आ रही है। परन्तु अभी एक मैच में टीम न्यूजीलैंड का जीतना जरुरी है। यदि के आज के मैच में टीम न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है। तो ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी। जो इस ICC Cricket World Cup 2019 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हो।

टीम ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में गुजर रहे है चाहे वह कप्तान फिंच या फिर तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर आदि। सभी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जिसको देखते हुए यह लग रहा है की न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीत पाना बेहद मुश्किल हो सकता है। वही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों से फीकी नजर आ रही है। यदि न्यूजीलैंड आज का मैच नहीं जीत पाती है तो टीम सेमीफाइनल में जाने के लिए मुश्किल में पड़ सकती है।

ऑस्ट्रेलिया टीम :

एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जॉय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड टीम :

केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अबतक का रिकॉर्ड

10 बार अबतक के वर्ल्ड कप के इतिहास में आमने सामने हुई है। जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सात मुकाबले जीते है। जबकि टीम न्यूजीलैंड टीम मुकाबलों को अपने नाम कर सकी है। अब देखना यह होगा की टीम न्युजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा पाती है या नहीं।

मैच की जानकारी – ICC Cricket World Cup 2019

  • मैच – NZ बनाम AUS, मैच 37, ICC क्रिकेट विश्व कप 2019
  • दिनांक- 29 जून 2019 को शनिवार है
  • समय – 03:00 PM (भारतीय समय अनुसार)
  • स्थान- लॉर्ड्स, लंदन
  • अंपायर – जोएल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • तीसरा अंपायर – रिचर्ड केटलबोरो
  • मैच रेफरी – सर रिची रिचर्डसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here