राहुल गाँधी के एक बयान पर पूरे देश मे हंगामा हो गया हैं बीजेपी ने राहुल को माफ़ी मांगने को कहा हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने राहुल पर पलटवार किया हैं। राहुल गाँधी के बयान पर संसद के आखिरी दिन भी खूब हंगामा हुआ और बीजेपी के महिला सांसदों ने उनसे माफ़ी मांगने को कहा।
❍ क्या बोले राहुल गाँधी।
राहुल गाँधी हमेशा अपनी बयानबाज़ी से मुसीबातों मे पड़ जाते हैं। पहले भी उनका नाता विवादों से रहा ऐसे बयान देने के चलते उने कोर्ट के भी चक्कर लगाने पड़ गए थे।
राहुल गाँधी ने झारखंड की चुनावी रैली मे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के मेड इन इंडिया का मज़ाक उड़ाते हुए रेप इन इंडिया कहा और कहा मोदी जी देश को पीछे लेकर जा रहे हैं।
❍ संसद मे हुआ हंगामा।
संसद के आखिर दिन राहुल गाँधी के दिए गए चुनावी भाषण से संसद मे कुछ काम नहीं हुआ। बीजेपी ने उनसे इस पर माफ़ी मांगने को कहा। बीजेपी की सांसद ने राहुल गाँधी के भाषण की भरपूर आलोचना की और कहा की वह भारत की महिलायो का अपमान कर रहे हैं। यह एक इतने बड़ी पार्टी के सांसद को शोभा नहीं देता जो पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष भी रह चूका हैं।
बीजेपी ने कहा की राहुल गाँधी को इस देश की महिलाओं से माफ़ी मांगनी चाहिए।
❍ मनोहर खट्टर ने क्या कहा।
बीजेपी के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की कहा की खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वो भी मरी हुई यहाँ वह गुरुग्राम हरियाणा मे एक प्रोग्राम मे गुरग्राम ग्रीवेंस कमेटी की बैठक मे आये हुए थे।
❍ राहुल गाँधी ने बीजेपी को क्या जवाब दिया।
अपने ब्यान पर हो रहे हंगामे केँ वक़्त राहुल गाँधी सदन मे ही थे और चुप बैठे रहे। बीजेपी के सांसद हंगामा करते रहे और उनसे माफ़ी मांगने को कहते रहे पर वह कुछ नहीं बोले
लेकिन मीडिया के सामने राहुल गाँधी ने कहा की वह किसी से माफ़ी नहीं मांगेगे। यह उन्होने इंटरव्यू मीडिया को संसद के बहार दिया था। राहुल गाँधी ने कहा जो कहा सच कहा हैं।
नरेंदर मोदी जी देश की जीडीपी को 4 पर ले आये हे। हमारे समय मे जीडीपी बहुत अछी थी। देश मे इस समय सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी हैं।