Low Investment Business Ideas – यदि आप अपना कोई new business शुरू करने की सोच रहे है तथा आपके पास कोई new business ideas नहीं है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे low investment business ideas देंगे। जिसकी मदद से आप भी एक अच्छा सा business शुरू कर सकते है इतना ही नहीं आपको इन business को शुरू करने के लिए बहुत ही कम धनराशि का निवेश करना होगा। अधिकतर युवाओं में अपना new business शुरु करने की चाह होती है परन्तु वह आर्थिक हालत ठीक न होने के चलते ऐसा new business शुरू करने पाने में असफल रहते है। इसके कई युवाओं बेहतर low investment business ideas तो होते है परन्तु वह यह सोचने लग जाते है की पता नहीं उनका अपना यह business start करने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी। लेकिन वह युवा से बात से अनजान होते है की आज के समय में बहुत से ऐसे business है जिन्हें वह बहुत ही कम पूंजी पर शुरू कर सकते है। साथ ही वह सभी Long Term Business की सूची में आते है।
Low Investment Business Ideas
आपने मन के यह बात जरूर आती होगी की आप इस low investment business ideas से एक small business को ही स्थापित कर सकते है। परन्तु आपको यह नहीं पता होता है की आप इस ही small business से हर महीने अच्छी खासी इनकम अर्जित कर सकते है।
Mobile Shop Business
वर्तमान समय में बहुत अधिक संख्या में लोग Smartphones का उपयोग कर रहे है। इतना ही नहीं जब से मार्किट में JIO का आगमान हुआ है तबसे तो Smartphones Users की संख्या बहुत तेज गति से बड़ी है। इसी ही बार को ध्यान में रखते हुए यदि आप एक Mobile Shop Business शुरू करते है तो आप बहुत कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। क्योंकि आएदिन मार्किट में new smartphones launch होते रहते है जिसकों स्मार्टफोन यूजर खरीदने के लिए बेताब रहते है। आप Mobile Shop Business को बहुत कम निवेश पर आसानी से शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा business है जिसमें आपको मुनाफा शुरू से ही मिलना स्टार्ट हो जाता है। इस समय हर जगह Xiaomi के स्मार्टफोन्स ने मार्किट में धूम मचा रखी है यदि आप अभी Mobile Shop Business शुरू करते है तो बहुत जल्द आपकी शॉप पॉपुलर हो सकती है। साथ ही यह बिज़नेस Low Investment Business Ideas की सूची में आता है।
Grocery Shop Business (किराना की दुकान)
यह एक ऐसा business से जिसका नाम low investment business ideas की लिस्ट में आता है। इतना ही नहीं यह एक प्रकार का small business है। साथ ही इसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होती है। Grocery Shop Business में आपको बहुत कम कॉम्पिटेशन मिलता है जिसके चलते आप बहुत ही कम समय में इस business में लाभ कमाना शुरु कर देते है। यदि आप किसी new business startup करने की सोचे रहे है यह business आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि इस business में आपको loss होने की बहुत ही कम आसार होते है। लेकिन आपको यह शॉप खोलते समय यह ध्यान रखना होता है की आपकी शॉप में हर प्रकार का सामान मिल जाए। ऐसा न हो की किसी ग्राहक को आपकी शॉप छोड़कर किसी अन्य किराना की दूकान जाना पड़े। आपको अपनी शॉप में छोटा – बड़ा सभी प्रकार का सामान रखना होगा। तभी आप अपने इस business में तेजी से ग्रोथ कर सकते है।
Event Management Business
low investment business ideas के अनुसार आप event managing business को भी चुन सकते है। इस business की बहुत अधिक डिमांड देखने को मिलती है। तथा बहुत लोग इस low investment business के बारें में अच्छे से जानकारी रखते है। event managing business में शादी पार्टी, बर्थडे पार्टी आदि का सम्पूर्ण रूप से आयोजन किया जाता है तथा सभी प्रकार की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है इस low investment business में अधिक स्कोप होता है क्योंकि आएदिन शादी व पार्टी का आयोजन किया जाता है।
Beauty Parlour Business
यह एक ऐसा low investment business है जिसको महिलाए बहुत ही आसानी से शुरू कर सकती है। जब आप low investment business ideas के बारें में बात करेंगे तो आपको Beauty Parlour Business का नाम जरूर सुनने को मिलेगा। यदि किसी महिला को यह business शुरू करना है तो उसे मात्र दो से तीन महीने का एक Beautician Course करना होगा। जिसके बाद वह महिला इस business को आसानी से शुरू कर सकती है। low investment business ideas के अंतर्गत, आने वाले इस business को आप अपने घर पर भी सरलता से शुरू कर सकती है। या फिर किराये पर एक शॉप लेकर भी इस low investment business को शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा business है जिसमें आप कम समय में ही इनकम अर्जित करना शुरू कर देते है।
Real Estate Business
अब जिस low investment business के बारें में हम आपको बताने जा रहे है वह एक सबसे अधिक popular business है। Real Estate Business एक ऐसा business है जिसमें आप बहुत कम समय में अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू देते है। इसमें आपको एक Real Estate Agency खोलनी होती है। परन्तु इसमें आपको प्रॉपर्टी के बारें में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरुरी है। यदि आप किसी व्यक्ति को प्रॉपर्टी खरीदवाने में मदद करते है तो आपको उस प्रॉपर्टी की कीमत का कुछ प्रतिशत दिया जाता है। मानलीजिए अपने किसी को 25 लाख का घर दिलवाया है तो उसमें से आपको 2 लाख रूपये कमीशन के रूप में दिए जाते है।
Computer/Laptop Repairing Business
अधिकतर सभी कार्य ऑनलाइन किया जाता है जिसके लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है ऑफिस तथा विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यालयों में भी हमेशा कंप्यूटर की जरूरत होती है यह एक low investment business है जिसकी मार्किट में कभी भी डिमांड कम नहीं होती है यदि आप किसी new business को शुरू करने की सोच रहे है तो Computer/Laptop Repairing Business आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यदि आपको कंप्यूटर के बारें में किस भी प्रकार का ज्ञान नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप मात्र 3 महीने के कोर्स में कंप्यूटर से सम्बंधित सभी ज्ञान प्राप्त कर सकते है। भविष्य में इस low investment business में बहुत स्कोप है।