Article 370: सयुंक्त राष्ट्र को लिखे ख़त में पाकिस्तान ने किया राहुल गाँधी का ज़िक्र

33
rahul gandhi tweet on article 370

Rahul Gandhi tweet on Article 370: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) और अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने के बाद से ही पाकिस्तान बोखलाया बैठा है। हर रोज़ पाकिस्तान ऐसा कुछ ना कुछ करता है जिससे वो अंतर्राष्ट्रीय समूह का ध्यान कश्मीर मुद्दे की तरफ खींच सके। संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर मामले में हस्तक्षेप की मांग को लेकर लिखे एक ख़त में पाकिस्तान ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिये गए एक बयान का जिक्र किया है जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बीजेपी समेत पूरे देश के निशाने पर आ गए हैं

Rahul Gandhi tweet on Article 370 (Article 370)

पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने टि्वटर पर आठ पेज का पत्र शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी के हवाले से लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर में ‘लोग मर रहे हैं‘ यूएन को संबोधित करते हुए पत्र में आगे लिखा गया है, ‘वहां हिंसा की घटनाओं को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी समेत मुख्यधाराओं के राजनेताओं ने कबूल किया है इस फैसले की वजह से जम्मू-कश्मीर में बहुत गलत हो रहा है

आपको बता दे कि सिर्फ राहुल गांधी ही अकेले ऐसे भारतीय नेता नहीं है, जिनका यूएन को संबोधित खत में जिक्र किया गया है इस ख़त में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी विधायक विक्रम द्वारा दिये गए बयान को भी शामिल किया गया है

कांग्रेस को झेलनी पड़ रही तीखी प्रतिक्रिया (Article 370)

राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पर दिए गए हालिया बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) को बीजेपी समेत देशभर से मिल रही तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है बुधवार को भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि “कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी को कश्मीर में हिंसा का आरोप लगाने के शर्मसार करने वाले गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, जिसका पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जैसे बड़े मंच पर इस्तेमाल कर रहा है” बीजेपी (BJP) का ये भी कहना है कि “राहुल पाकिस्तान के हाथों में खेल रहे हैं और उनके बयान को पड़ोसी देश संयुक्त राष्ट्र में देश के खिलाफ ही इस्तेमाल कर रहा है वे मन से नहीं बल्कि परिस्थितियों के कारण और जनता के दबाव की वजह से अपने बयान से पलटे हैं

कश्मीर वाले बयान पर राहुल का यूटर्न (Rahul Gandhi)

राहुल गांधी जो अनेक मसलों पर मोदी सरकार को घेरते नज़र आते है जब उन्होंने अपने आप को कश्मीर पर दिए गए बयान पर घिरता पाया तो यूटर्न लेने में उन्होंने देर नहीं लगाई। राहुल ने अपने ट्विटर (Rahul Gandhi tweet on Article 370) अकाउंट पर मोदी सरकार का समर्थन करते हुए लिखा,  “मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर सहमत नहीं हूं, लेकिन यह साफ़ कर देता हूँ कश्‍मीर भारत का आंतरिक मामला है। इसमें पाकिस्‍तान या किसी दूसरे देश को दखल देने की कोई जरुरत नहीं है। कश्‍मीर में हिंसा पाकिस्तान द्वारा उकसाए जाने की वजह से हो रही है। दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक है पाकिस्‍तान।

राहुल के बयान पर पाकिस्‍तान ने दी नसीहत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi tweet on Article 370) के इस ट्वीट पर जिसमे उन्होंने के कहा है कि कश्‍मीर भारत का अंदरूनी मामला है, इस पर तिलमिलायें पाकिस्‍तान ने पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष को नसीहत दे डाली। पाकिस्‍तान के प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि “राहुल गांधी मोतीलाल नेहरू की तरह मजबूती से खड़े रहें।” लेकिन पाकिस्‍तानी मंत्री ने राहुल के बदले रुख पर प्रहार भी किया है। फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि आपकी (राहुल गांधी) राजनीति की समस्‍या कन्‍फ्यूजन है।”

भले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने बयान से पलट गए हो लेकिन देखना होगा कि क्या विपक्षी दलों के लिए ये काफी होगा जो उनसे माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here