बुधवार को एक पाकिस्तानी कोर्ट ने कुख्यात पाकिस्तानी आतंकवादी हाफीज़ सईद को आतंकवादी सम्बंधित गतिविधियों के लिए 11 साल की सजा सुनाई थी , पर भारत में इस कदम का खासा स्वागत नहीं हुआ है । इसकी वजह ये है की अभी अंतराष्ट्रीय लेवल पर फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स की एक मीटिंग होने वाली है , ये टास्क फाॅर्स आतंकवाद पर नजर रखती है । इसकी मीटिंग पेरिस में होने वाली है और यहाँ पर हफ़ीज़ सईद को ब्लैकलिस्ट होने से बचाने के लिए पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है । पाकिस्तान इस झूठी कार्यवाही को FATF के सामने पेश करके हफ़ीज़ सईद को ब्लैक लिस्ट होने से बचाना चाह रहा है ।
भारत से भी इसका जवाब आया है , सूत्रों के मुताबिक़ भारत पकिस्तान की ऐसी दिखावटी बातों को तवज़्ज़ो नहीं देता है ,पकिस्तान आतंकवाद की जड़ है और हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता है , आतंकवाद को लेकर उसका रवैय्या बहुत ही लचर रहा है। और भारत ऐसे फरेब में नहीं आयेगा , पकिस्तान FATF की आँखों में धूल झोंककर आतंक के ठिकानों को पालना चाहता है पर भारत अंतराष्ट्रीय समूहों में पकिस्तान के उस दोगले चेहरे को हमेशा बेनकाब करता रहेगा ।
कौन है हफ़ीज़ सईद
हफ़ीज़ सईद एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आतंकवादी है । यूनाइटेड नेशन ने उसे आतंकवादी घोषित कर हुआ है । अमेरिका ने उसके सर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है । हफ़ीज़ सईद हमेशा अपने भड़काऊ भाषणों से बदनाम रहा है , वह लश्कर ऐ तैयब्बा और जमात उल दवा जैसे आतंकवादी संगठनो का चीफ है । भारत समेत कई बड़े देशों ने इसकी संगठन को बैन कर रखा है। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में हफ़ीज़ सईद की मुख्य भूमिका थी । इस हमले में 164 लोगों ने अपनी जान गवाई थी । भारत की दलील है , हाफिज़् को उसके हवाले कर दिया जाए पर पकिस्तान हमेशा हफ़ीज़ के बचाव में रहता है ।
❖ अधिक पढ़े
➥ RCB ने सोशल मीडिया पर किया कुछ ऐसा की विराट कोहली सहित कई भारतीय क्रिकेटर हैं परेशान
➥ हॉलीवुड के बड़े सितारे है बिग बॉस के फैन , कर रहे है कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया पर फॉलो
➥ दुबई के शेख रखते है ऐसे शौक जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे
➥ चीन के वुहान शहर से डराने वाली सैटेलाइट तस्वीरें, देख कर चौंक जाएंगे आप
➥ दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के बाद जश्न मना रहे आप विधायक पर जानलेवा हमला, कार्यकर्ता की हुई मौत