प्रधानमंत्री जाएंगे कानपूर वहा करेंगे गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा ( Prime Minister will go to Kanpur to review Gange project)

540
clean ganga latest news
प्रधानमंत्री शनिवार को कानपूर जाएंगे और वहां नमामी गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री वहाँ पर राष्टीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्य्क्षता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्ययालये से किया उनका ट्वीट से बताया गया हैं की हमारे प्रधानमंत्री राष्टीय गंगा पुनर्जीवन ,सुरक्षा  और प्रबंधन परिषद् की होने वाली बैठक की अध्यक्ष्ता भी करेंगे। इस सम्बन्ध मे गंगा की सफी कैसे हुई और कहा कहा हुई इस पर चर्चा करेंगे। यह बैठक 14 दिसंबर  शनिवार को होगी।

❍ प्रधानमंत्री नौका भ्र्मण करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी 14 दिसंबर को कानपूर मे गंगा नदी मे नौका या फिर छोटे पानी के जहाज से गंगा नदी मे भ्रमण करेंगे। वह गंगा की सफाई कहा तक और कितनी हुई इस पर गंगा नदी का निरक्षण भी करगे।

एक योरट खस्सकार इसके लिए बनाया गया हैं।

❍ कौन कौन बैठक मे हिस्सा लेगा। 

यह बैठक चंद्रशेखर आज़ाद कृषि और प्रद्योगीहिक विश्वविद्यालय मे होगी। गंगा से  जुडी परियोजनाएं मुख्य रूप से  बिहार ,उतर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल ,उत्तराखंड और झारखण्ड से जुड़ा हुआ हैं। इस बैठक मे
 बिहार ,उतर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल ,उत्तराखंड और झारखण्ड या तो मुखयमंत्री या फिर उनका कोई प्रतिनिधि  जरूर हिस्सा लेगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री  सुशिल कुमार शिंदे  इस होने वाली नमामि गंगे परियोजना होने वाली बैठक मे जरूर हिस्सा लेगे। पश्चिम बंगाल की मुक्यमंत्री इस बैठक मे आएगी या नहीं यह अभी पता नहीं चला हैं.

❍ कितने रूपए इस परियोजना पर खर्चा हुआ हैं।

यह बताया गया हैं इस नमामि गंगे परियोजना पर पूरे देश मे तरकीब 28628 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी हैं। बिहार के उपमुख़्यमंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने बताया की 4653 . 81 करोड़ रूपए  एसटीपी  परे खर्च किये गए हैं।

❍ गंगा के सफाई के लिए क्या कदम उठायेगए। 

1. गंगा मे गिरने वाला गंदे नाला का पानी को गंगा के पानी  का रुख मोड़ कर उसे वाटर ट्रीटमेंन्ट प्लान की और मोड़ दिया
2. गंगा किनारे हो रही बहुत सारे पेड़ और पौधे को भी लगया गया हैं.
3. फैक्ट्रियो से निकलने वाले दूषित पानी को साफ़ करके ही छोड़ना अनिवार्य कर दिया हैं
4 .गंगा मे होने वाले शवदहा को रोक कर उसकी जगह घाटों का निर्माण किया गया हैं।

❖ और पढ़ें:


➥ दिल्ली के मुंडका मे आग लगी (Fire in Mundka of Delhi)

➥ निर्भया के दोषियो को जल्द होगी फांसी। (Nirbhaya’s culprits will soon be hanged)

➥ आज तैनात होगा भारत का पहरेदार अंतरिक्ष मे। ( India’s guard will be deployed today in space)

➥ आईसीसी के अध्यक्ष शंशाक मनोहर नहीं करना चाहते तीसरा कार्यकाल ( ICC President Shashank Manohar does not want a third term)

 नागरिकता कानून पर सवाल क्यों (Why question on citizenship law)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here