छठे भारतीय खिलाड़ी बने सचिन जिन्हें शामिल किया गया ICC Hall of Fame की सूची में

174
Sachin Tendulkar Hall of Fame

Sachin Tendulkar Hall of Fame – हाल ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (आईसीसी) द्वारा हॉल ऑफ फेम की कही में शामिल कर लिया गया है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत सम्मान की बात है। किसी भारतीय क्रिकेट को आईसीसी द्वारा हॉल ऑफ़ फेम की लिस्ट में शामिल किया गया है। सचिन तेंदुलकर के अलावा, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज तथा प्रसिद्ध क्रिकेटर एलन डोनाल्ड को भी आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम की सूची में जगह दी है। इनके अलावा, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी आईसीसी द्वारा इस बहुमूल्य पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Sachin Tendulkar Hall of Fame

आईसीसी द्वारा इस हॉल ऑफ फेम का आयोजन बुधवार यानी की 17 जुलाई 2019 को किया गया था। जिसमें इस तीनों महान खिलाडियों को सम्मानित किया गया था। क्या आपको पता है की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Hall of Fame) ऐसे छठे भारतीय खिलाडी है जिनका नाम आईसीसी की इस हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल किया गया है। सचिन तेंदुलकर से पहले भी कई भारतीय खिलाडियों को इस सूची में शामिल किया जा चुका है जिसमें पूर्व पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, दिग्गज सुनील गावसकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले का नाम मौजूद है।

 

फ़ॉर्मेट
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
BF
BF
SR
100s
50s
टेस्ट मैच
1989–13
200
329
33
15921
248*
53.8
29437
379
51
68
वनडे मैच
1989–12
463
452
41
18426
200*
44.8
21367
147
86.2
49
96
टी-20 इंटरनेशनल
2006
1
1
0
10
10
10.0
12
12
83.3
0
0

एलन डोनाल्ड को भी शामिल किया गया है Hall of Fame की सूची मे

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड की आयु 52 वर्ष है। इस महान खिलाड़ी के नाम टेस्ट मैच में 330 विकेट है जबकि वनडे क्रिकेट में इस दिग्गज ने 272 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने वर्ष 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। साउथ अफ्रीका के लिए इस खिलाड़ी ने कई मैचों में शानदार गेंदबाजी के चलते अपनी टीमों को जीत जिताने में अहम योगदान दिया है।

फ़ॉर्मेट
M
Inn
Runs
W
BB
Econ.
Avg.
SR
4W
5W
टेस्ट मैच
1992–02
72
129
7344
330
8/71
2.83
22.2
47.0
11
20
वनडे मैच
1991–03
164
162
5926
272
6/23
4.15
21.8
31.5
11
2
प्रथम श्रेणी
1985–04
316
560
27680
1216
8/37
2.82
22.8
48.4
54
68
इस महिला क्रिकेटर का नाम भी इस सूची मे शामिल

यदि आईसीसी द्वारा इस हॉल ऑफ फेम के टाइटल से सम्मानित तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया की एक महिला क्रिकटर है यह ऑस्ट्रेलिया के ऐसी महिला क्रिकेट है जिसका नाम सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में दूसरे स्थान पर आता है। फिट्जपैट्रिक के नाम वनडे में 180 विकेट है जबकि इन्होनें टेस्ट में भी 60 विकेट को अपने नाम किया है। साथ ही यह बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को तीन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ख़िताब भी जीतवा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here