सलमान खान के सभी फैंस द्वारा उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के रिलीज होने का इंतज़ार किया जा रहा था। सलमान खान के सभी फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आज सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में आप सलमान के साथ कैटरीना कैफ को मुख्य किरदार के रूप में देखेंगे। साथ ही इस फिल्म में अन्य भी कई कलाकार देखने को मिलेंगे। हाल ही फिल्म ‘भारत’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमे बॉलीवुड के सभी जाने माने कलाकार देखने को मिले। जिसमे सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, तब्बू, बॉबी देओल, सनी लियोनी, संजय लीला भंसाली, महेश मांजरेकर, जैकी श्रॉफ और कृति सेनन का नाम शामिल है। इस फिल्म को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को मिला पॉज़िटिव रिएक्शन
इस फिल्म के देखने के बाद पब्लिक से पॉज़िटिव रिएक्शन देखने को मिल रहा है। इस रिएक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है की सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। क्योंकि ईद के मौके पर फिल्म को रिलीज करने से काफी लाभ मिलेगा। क्योंकि सामान्य तौर पर किसी भी फिल्म के लिए वीकेंड तीन दिन का होता है। परन्तु ईद पर रिलीज करने के चलते इस फिल्म का वीकेंड पाँच दिन का हो गया है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है। की फिल्म वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
इस फिल्म को देखने के बाद पब्लिक में अपने – अपने अंदाज में फिल्म की जमकर तारीफ़ की है। एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है की ‘भारत’ फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद शानदार है और क्लाइमेक्स भी जबरदस्त है तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर सकती है।
https://twitter.com/IzhaanSubhani/status/1135994036119134208
इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह लिखा है की यह फिल्म आपको रुला देगी क्योंकि यह फिल्म आपको काफी इमोशनल कर सकती है। तथा इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है की आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते है साथ ही उन्होंने कैटरीना कैफ की भी जमकर तारीफ की है।
#bharat review it's a tear jerker .. families will love it. IT MAKES U CRY ? @WhoSunilGrover
is the pillar @DishPatani
as Radha is average #katrinakaif acts yes but @bindasbhidu
steals the first 22 min but it's a total @BeingSalmanKhan
show HIS BEST 4/5 STARS . Preclimax pic.twitter.com/QkxOavQl9y— Rahul Nath TK (@rahulnath____) June 4, 2019
#Bharat Interval OUTSTANDING. All over @BeingSalmanKhan show. Biggest slap on the face who told salman cant acting.
— ѕanĸeт ѕнυĸal (@being_sshukla) June 4, 2019