कैटरीना को छोड़ इनके साथ किया सलमान खान ने फिल्म ‘भारत’ का प्रचार

274
Salman Khan

सलमान की फिल्म भारत’ को रिलीज होने में अब बस 4 दिन बाकी है। ऐसे में सलमान खान द्वारा फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। सलमान की इस फिल्म में आपको कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। इनके साथ ही आपको इस फिल्म में कई सुपरस्टार नजर आने वाले है। वैसे अब तक सलमान खान द्वारा कैटरीना कैफ के साथ ही इस फिल्म का प्रचार किया गया था। परन्तु हाल ही में सलमान खान को अपने पुरे परिवार के साथ महबूब स्टूडियो में देखा गया है। साथ ही उन्होंने दर्शकों के अपील की वह इस फिल्म को देखने अपने पूरे परिवार के साथ ही जाए।

अगर आप सलमान के साथ के फैन है तो आपको यह बात तो पता होगी ही की सलमान खान अपने करियर की शुरूआत से ही उन्होंने अपनी इमेज एक घरेलू लड़के की बना रखी है। वह अपने पूरे परिवार का अच्छे से ख्याल रखते है। सलमान खान में एक अच्छे भाई और एक आज्ञाकारी बेटे की देखती है। उनकी इस छवि की झलक बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर भी खूब देखने को मिलती है। चाहे आप उनकी फिल्म मैंने प्यार किया बात करें या फिर हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन की बात करें। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है।

पिछले कुछ सालों में सलमान खान द्वारा बॉलीवुड को कुछ बेहतरीन फिल्म दी है जिसमें सुल्तान, टाइगर जिंदा है, दबंग जैसी कामियाब फिल्मों का नाम शामिल है।

भारत फिल्म की स्टार कास्ट 

  • सलमान खान
  • कटरीना कैफ
  • जैकी श्रॉफ
  • सुनील ग्रोवर
  • दिशा पटानी
  • नोरा फतेही
  • तबू

जैसे – जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे – वैसे सलमान खान को अपने परिवार की अधिक जरूरत महसूस हो रही है। यही कारण था जिसे वजह से सलमान खान अपने पुरे परिवार के साथ ‘भारत’ फिल्म के प्रचार के लिए महबूब स्टूडियो गए। जिसम उनके पिताजी सलीम खान और बहन अलवीरा को भी देखे गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here