भारत में इस दिन हो सकता है सैमसंग Galaxy A70 और A80 स्मार्टफोन लॉन्च

153
Samsung Galaxy A70

यदि आप सैमसंग के स्मार्टफोन के दीवाने है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की सैमसंग की मोबाइल कंपनी अगले सप्ताह तक भारत में अपना Galaxy A70 और A80 को लॉन्च कर सकती है। यदि आप Galaxy A70 को खरीदना चाहते है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है क्योंकि इस की सेल को शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को आसानी से खरीद सकते है। जबकि सैमसंग के Galaxy A80 को जल्द ही भारतीय मार्किट में उतार दिया जाएगा। वैसे इन स्मार्टफोन की बिक्री को पिछले महीने यानी मई से ही थाईलैंड में शुरु कर दिया गया है।

ख़बरों के अनुसार, सैमसंग की मोबाइल कंपनी द्वारा भारत के पांच शहरों में Galaxy A80 का एक्सक्लूसिव प्रीव्यू करा जाएगा। जिसमें भारत की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और हैदराबाद और कोलकाता का नाम शामिल है। कंपनी द्वारा 8 जून को इस इवेंट को शाम 6 बजे से शुरू किया जा सकता है। जबकि  बैंगलुरु और कोलकाता में इसे 9 जून को किया जा सकता है। यदि यदि आप सैमसंग कंपनी के इस इवेंट में शामिल होना चाहते है तो आपको Samsung Members App से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आप इस इवेंट से जुडी हर एक खबर आसानी से प्राप्त कर सकते है।

क्या हो सकती है सैमसंग के इन स्मार्टफोनों की कीमत

Sammobile की  रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग कंपनी द्वारा कराए जा रहे इस प्रीव्यू इवेंट्स के बाद Galaxy A80 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। सैमसंग के इन स्मार्टफोनों की कीमत लगभग 40,000/- रूपये से लेकर 50,000/- रूपये तक हो सकती है। वैसे कंपनी द्वारा अभी इन स्मार्टफोनों की कीमतों को आधिकारिक रूप से तय नहीं किया गया है।

कितने वेरियंट में दिया जा सकता है यह स्मार्टफोन

आपको सैमसंग के इन स्मार्टफोनों में पॉप-अप रोटेटिंग ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ ही साथ फुलस्क्रीन डिस्प्ले में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, भी इन स्मार्टफोनों में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते है। वैसे कंपनी अपने Samsung Galaxy A80 की कीमत EUR 649 यानी भारतीय करेंसी अनुसार लगभग 50,500/-  रूपये रख सकती है। जिसमे आपको ग्लोबली गोल्ड, वाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट भी दिए जा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here