लॉन्च हुए Samsung Galaxy Note 10 और Note 10+ स्मार्टफोन – जाने इन दोनों स्मार्टफोनों की खासियत

32
Samsung Galaxy Note 10+ Full Specifications

Samsung Galaxy Note 10+ Full Specifications – सैमसंग की कंपनी की अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी में अपने Samsung Galaxy Note 10 और Samsung Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। बहुत समय से स्मार्टफोन उपभोक्ता कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोनों के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे थे। आपको इन दोनों स्मार्टफोन में कुछ फीचर्स बिलकुल एक जैसे देखने को मिलेंगे। लेकिन डिस्प्ले, बैटरी आकार, रैम और स्टोरेज में  आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते है। यदि आप कंपनी के Samsung Galaxy Note 10 की बात करते है तो आपको इसमें 2280X1080 पिक्सल 401ppi की शानदार देखने को मिलेगी।

Samsung Galaxy Note 10+ Full Specifications

कंपनी इन अपने इन दोनों ही स्मार्टफोन Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को डायनैमिक AMOLED पैनल्स के साथ मार्किट के लॉन्च किया है। यदि आप Galaxy Note 10+ को खरीदते है तो आपको इसमें 498 ppi 3040X1440 पिक्सल रेसोलुशन दिया जा रहा है। साथ ही साथ टोन मैपिंग और HDR 10+ का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Galaxy Note 10 स्मार्टफोन में 8GB की रैम

कंपनी ने अपने Galaxy Note 10 स्मार्टफोन में 8GB की रैम दे रही है जबकि आपको इसमें 256GB की स्टोरेज भी देखने को मिल रही है। यह दोनों ही स्मार्टफोन सम्पूर्ण रूप से LTE वैरियंट के साथ लॉन्च किए गए है। इतना ही नहीं कंपनी बहुत जल्द अपने एक 5G स्मार्टफोन को भी इंटरनेशनल मार्किट में लॉन्च कर सकती है।

256GB और 512GB की स्टोरेज

रैम के मामले में कंपनी के यह दोनों ही स्मार्टफोन बेहद ही खास है क्योंकि आपको Galaxy Note 10+ में 12GB की रैम दी जा रही है साथ ही आपको इसमें 256GB और 512GB की स्टोरेज उपलब्ध कराई जा रही है। यदि आप भविष्य में इस स्टोरेज को बढ़ाना चाहते है तो आप इस 1TB तक बढ़ा सकते है। कंपनी अपने पहले 5G स्मार्टफोन को बहुत ही जल्द साउथ कोरिया में लॉन्च कर सकती है।

आप Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन को आप ग्लो, ऑरो वाइट और ऑरो ब्लैक कलर के साथ खरीद सकते है। जबकि आप कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Note 10 स्मार्टफोन को रेड और पिंक कलर को खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Note 10+ Full Specifications) की सबसे अधिक खास बात यह है की इन दोनों स्मार्टफोन में आपको शानदार बैटरी बैकअप दिया जा रहा है

Samsung Galaxy Note 10 Specifications –
Performance Octa core
Display 6.3″ (16 cm)
Storage 128 GB
Camera 12MP + 12MP + 16MP
Battery 3500 mAh
RAM 8 GB
Launch Date in India August 7, 2019 (Official)

कहा जा रहा है की कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Galaxy Note 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत $949 यानी की आप इसे भारतीय करेंसी के अनुसार देखे तो आपको इस स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Note 10+ Full Specifications) को खरीदने के लिए 67,400 रुपये की धनराशि का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, आप Galaxy Note 10+ को खरीदते है तो आपको इसकेलिए $1,099 देने होंगे यानी की 78,100 रुपये की राशि अदा करनी होगी। अमेरिका में इन दोनों ही स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Note 10+ Full Specifications) की बिक्री इस ही महीने 23 अगस्त से शुरू क्र दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here