Shahrukh Khan खान के फिल्मी करियर के 27 वर्ष पूरे, जाने उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारें मे

599
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan – आज बॉलीवुड के किंग खान यानि की Shahrukh Khan के बॉलीवुड में 27 वर्ष सम्पूर्ण हो गए है। Shahrukh Khan ने अपने इस 27 साल के फ़िल्मी करियर में बॉलीवुड को कई सुपरहिट तथा ब्लॉकबस्टर मूवी दी है। Shahrukh Khan ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1992 में ‘दीवाना’ मूवी के साथ की थी। Shahrukh Khan अपनी इस मूवी के बाद रातों रात बहुत अधिक फेमस हो गए। तथा उन्हें बॉलीवुड से बहुत प्रशंसा भी मिली। उनके इस काम को भारतीय जनता द्वारा काफी अधिक पसंद भी किया गया। जिसके बाद उन्हें बहुत सी नई फिल्मों के ऑफर भी आने लगे थे। Shahrukh Khan ने अपने फ़िल्मी करियर के 27 वर्ष पुरे होने पर अपने ट्विटर अकाउंट पर ख़ुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं ट्विटर पर भी #27GoldenYearsofSRK काफी अधिक ट्रेंड कर रहा है। तथा Shahrukh Khan के सभी चाहने वाले उन्हें अपनी ओर से शुभकामाएं दे रहे है। Shahrukh Khan जब सपनों की नगरी मुंबई अपना फ़िल्मी करियर बनाने आए थे तो उस समय उनके पास जेब में मात्र 50 रूपये थे लेकिन उन्होंने कभी इस सब से अपने अंदर नकारात्मक ख्याल कभी नहीं आने दिए। तथा वह दिन रात मेहनत करते गए। और आज आप देख ही सकते है Shahrukh Khan किस मुकाम पर पहुँच चुके है। अपने पुरे फ़िल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। जिसे आजतक लोगों से उतना ही प्यार मिलता है जितना की रिलीज के मिलता होगा। शाहरुख़ की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को आज तक सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। इसके अलावा, Shahrukh Khan की अन्य  फिल्मों को भी उतना ही पसंद किया गया था जिसमें कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्बतें’, ‘कल हो न हो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है। पिछले कुछ समय से Shahrukh Khan अपनी एक बड़ी हिट मूवी की तलाश कर रहे है। Shahrukh Khan की पिछले कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस में अपना करिश्मा नहीं दिखा पाई है। उम्मीद की जा रही है के बहुत जल्द Shahrukh Khan की तरफ से एक ब्लॉकबस्टर मूवी देखने को मिल सकती है।

शाहरुख खान के फिल्मी करियर की कुछ हिट व ब्लॉकबस्टर मूवी की सूची –

Movie Release Date Collections Verdict
Kabhi Alvida Naa Kehna August 11 2006 45.75 Hit
Don: The Chase Begins Again October 20 2006 51 Hit
Chak De! India August 10 2007 67.7 Blockbuster
Om Shanti Om November 9 2007 79.5 Blockbuster
Rab Ne Bana Di Jodi December 12 2008 86.75 Blockbuster
My Name Is Khan February 12 2010 72.75 Hit
Ra.One October 26 2011 125 Hit
Don 2: The Chase Continues December 23 2011 112 Hit
Jab Tak Hai Jaan November 12 2012 121 Hit
Chennai Express August 9 2013 227 All Time Blockbuster
Happy New Year October 24 2014 204 Super Hit
Dilwale December 18 2015 149 Semi Hit

शाहरुख खान का जीवन परिचय

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता Shahrukh Khan का जन्म वर्ष 1965 में हुआ था। तथा इनका पालन पोषण नाना-नानी के घर पर हुआ था।  Shahrukh Khan की माता हैदराबाद तथा पिता पेशावर से थे। तथा इनके दादी कश्मीर से थी। Shahrukh Khan अपना बचपन का समय अधिकतर दिल्ली में ही निकाला है। तथा इन्होने अपने बचपन की पढ़ाई दिल्ली के ही  सैंट कोलंबस स्कूल में की थी। इन्होने दिल्ली के हसराज कॉलेज से अपनी अर्थशास्त्र में बीए की शिक्षा प्राप्त की थी। Shahrukh Khan को फुटबॉल खेलने का बहुत अधिक शौक था। Shahrukh Khan के पिता का निधन कैंसर की बीमारी के चलते हो गया था। उस समय Shahrukh Khan मात्र 15 वर्ष के थे। लाइफ मे इतनी बड़ी-बड़ी मुसीबतें आने के बाद भी शाहरुख खान ने कभी हार नही मानी तथा वह अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु लग गए। जिसका नतीजा यह है की शाहरुख़ खान को बॉलीवुड के किंग के नाम से जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here