जाने युवराज सिंह के संन्यास पर क्या कहा इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने

177
युवराज सिंह

हाल ही में भारतीय आलराउंडर युवराज  इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिसपर भारत के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव ने कहना है की युवराज सिंह को मैदान पर विदाई देनी चाहिए थी। क्योंकि युवराज सिंह एक महान बल्लेबाज है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की युवराज सिंह का नाम मेरी (कपिल देव) की ऑलटाइम 11 वनडे टीम की खिलाडियों की सूची में हमेशा शामिल रहेगा।

कपिल देव ने दी सिक्सर किंग युवराज को शुभकामनायें

वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह हमेशा से ही टीम इंडिया के लिए एक मुख्य खिलाड़ी रहें है। इन्होने कई बार टीम  के लिए कई अहम पारिया खेली है। तथा टीम इंडिया मैच जिताया है। इतना ही युवराज सिंह का नाम दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर की सूची में नाम शामिल है। युवी ने अपने बल्ले के साथ ही साथ कई बार अपने गेंदबाजी के दम पर भी मैच जिताया है। युवराज सिंह द्वारा संन्यास की घोषणा करने के बाद उन्हें सभी दुनियाभर के खिलाड़ियों से शुभकामनाएं मिलना शुरू हो गई है।

युवराज के संन्यास के बाद कपिल देव ने कहा है की ‘मैं यह देखना चाहता हूँ की युवराज सिंह को मैदान से विदाई दी जाए। क्योंकि युवराज सिंह ने बहुत वर्ष तक टीम इंडिया की सेवा की है। इतना ही नहीं भविष्य में आने वाली पीढ़ी युवराज सिंह को अपना आदर्श मानती है। साथ कपिल देव ने युवराज सिंह को अपने जीवन में अपार सफलता पाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

युवराज सिंह का करियर

युवराज  ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच वर्ष 2012 में खेला था। इसके अलावा, इन्होने अपना वनडे मैच 2017 में खेला था। यदि हम युवराज सिंह खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो युवी ने अपना पहला वनडे मैच वर्ष 2000 में जबकि टेस्ट 2007 में खेला था।

सिक्सर किंग युवराज का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ में वर्ष 1981  में हुआ था। युवराज में अपने पुरे क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेलें है। युवराज ने अपने टेस्ट करियर में कुल तीन शतकों के साथ 11 अर्धशतक अपने नाम किए है। जिसमे उन्होंने 1900 रन बनाए है। वनडे में युवी का शानदार प्रदर्शन रहा है युवी ने अपने ODI करियर में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाएं है। जिसमें उन्होंने 8701 रन जड़े है।

टी-20 के सबसे खतरनाक खिलाड़ी रहें है युवराज

टी-20 में तो हमेशा से ही युवराज टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रहें है। 8 अर्धशतकों की सहायता से युवी अपने टी-20 में कुल 1177 रन बनाए है। तथा 28 विकेट को अपने नाम किया है। वनडे में युवी ने 111 बल्लेबाजों का शिकार किया है। जबकि टेस्ट में सिर्फ 8 विकेट ही अपने नाम कर पाएं है।

युवराज सिंह द्वारा उनके करियर की कुछ यादगार पारियां निम्न प्रकार है –

  • 84 Vs ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, आईसीसी नॉक-आउट ट्रॉफी (2000)
  • 69 Vs इंग्लैंड, नेटवेस्ट सीरीज़ फाइनल (2002)
  • 139 Vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, त्रिकोणीय राष्ट्र एकदिवसीय श्रृंखला (2004)
  • 112 Vs पाकिस्तान, लाहौर, दूसरा टेस्ट (2004)
  • 107 * Vs पाकिस्तान, कराची, 5 वां वनडे (2006)
  • 138 * Vs इंग्लैंड, राजकोट, पहला वनडे (2008)
  • 58 Vs इंग्लैंड, डरबन, टी 20 विश्व कप (2007)
  • 70 Vs ऑस्ट्रेलिया, डरबन, टी 20 विश्व कप (2007)
  • 85 * Vs इंग्लैंड, चेन्नई, पहला टेस्ट (2008)
  • 57 * और 2-44 Vs ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, विश्व कप (2011)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here