Top 10 Smartphone 2019 : ये है भारत के सबसे पोपुलर स्मार्टफोन – जाने इनकी विशेषताएँ

174
Top 10 Smartphone 2019

Top 10 Smartphone 2019 in India – हर साल की तरह से इस साल में भी एक से बढ़कर स्मार्टफोन बाजार में देखने को मिले है। जिसमे किओ स्मार्टफोन अगर रैम के मामले में सबसे अच्छा है तो कोई स्टोरेज के मामले में बहुत बेहतर है। सभी वैरियंट के स्मार्टफोन आज के समय में मार्किट ने उपलब्ध है। साथ कई  प्रकार के लेटेस्ट गैजट को भी लॉन्च किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के एचडी टीवी को भी मार्किट में उतारा गया है। आज हम आपको Top 10 Smartphone 2019  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप पता लगा सकते है की आप अपने बजट के अनुसार, कौन से Latest Smartphone को खरीद सकते है। इतना ही नहीं इन सभी स्मार्टफोन में आपको Latest Technology देखने को मिलेगी।

Top 10 Smartphone 2019 List:- 

1. Samsung Galaxy S10 PlusSAMSUNG GALAXY S10 PLUs

यदि आप 2019 के सबसे अच्छे स्मार्टफोन की बात करते है तो उस लिस्ट में सबसे ऊपर Samsung Galaxy S10 Plus का नाम आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज दी जा रही है। साथ ही आपको इसमें 6.4 (1440 X 3040) की डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी। 2.7 GHz,Octa का प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। जिससे आप अच्छी फ़ोन स्पीड का अनुभव कर सकते है। 12 + 12 + 16 MP का स्टाइलिश कैमरा भी आपको सैमसंग के इस फ़ोन में मिलेगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को आप आसानी से Amazon से ऑनलाइन खरीद सकते है।

Samsung Galaxy S10 Plus Specifications –
RAM 8GB
Storage 128GB
Display 6.4 (1440 X 3040)
Processor 2.7 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 12 + 12 + 16 MP
Front Camera 10 + 8 MP
Battery 4100 mAH
Soc Exynos 9820 Octa (8 nm)
Price 73,900/-

 

2. Huawei P30 Pro

Huaweip30 pro
टॉप-10 स्मार्टफोन में नंबर – 2 पर Huawei P30 Pro का शानदार स्मार्टफोन आता है जिसमे आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 6.47 (1080 X 2340) की डिस्प्ले दी हुई है। 2.6 GHz,Octa का कमाल का प्रोसेसर 4200 mAH की बैटरी के साथ उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात इस स्मार्टफोन की है इसका 32 MP का फ्रंट कैमरा जिससे इस स्मार्टफोन की विशेषता का पता चलता है।

Huawei P30 Pro Specifications –
RAM 8GB
Storage 128GB
Display 6.47 (1080 X 2340)
Processor 2.6 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 40 + 20 + 8 + TOF MP
Front Camera 32 MP
Battery 4200 mAH
Soc HiSilicon Kirin 980
Price 71,990

 

3. OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 pro
2019 के टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus 7 Pro का नाम तीसरे नंबर पर आता है। इस फ़ोन में कंपनी द्वारा 8GB और 128GB की स्टोरेज दी जा रही है। साथ ही इस स्टाइलिश स्मार्टफोन में 2.84,Octa का प्रोसेसर उपलब्ध है। 16 MP पिक्सेल के कैमरा के साथ आप बेहतर क्वालिटी का अनुभव कर सकते है।

OnePlus 7 Pro Specifications –
RAM 8GB
Storage 128GB
Display 6.7 (3120 x 1440)
Processor 2.84,Octa
Operating System Android
Primary Camera 48 + 16 + 8 MP
Front Camera 16 MP
Battery 4000 mAH
Soc Qualcomm Snapdragon 855
Price 52,999/-

 

4. Huawei Mate 20 Pro

HUAWEI MATE 20 PRO

चौथे नंबर पर Huawei Mate 20 का फ़ोन आता है। क्योंकि इस फ़ोन में आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 2.6,Octa का फास्टेस्ट प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का हाईलाइट पॉइंट है इसका Primary Camera जिसमे 40 + 20 + 8 MP कैमरा  दिया जा रहा है।

Huawei Mate 20 Specifications –
RAM 6GB
Storage 64GB
Display 6.39 (1440 x 3120)
Processor 2.6,Octa
Operating System Android
Primary Camera 40 + 20 + 8 MP
Front Camera 24 MP
Battery 4200 mAH
Soc HiSilicon Kirin 980
Price 59,990/-

 

5. Google Pixel 3

GOOGLE PIXEL 3

Google Pixel 3 टॉप-10 एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट में नंबर – 5 पर मौजूद है। जिसमें कंपनी द्वारा इस फ़ोन में 4GB रैम और 64 GB की स्टोरेज के साथ 2.5 GHz,Octa प्रोसेसर दिया जा रहा है। जिससे आप बेहतर फ़ोन स्पीड का अनुभव कर सकते है। इस फ़ोन की डिस्प्ले का साइज भी काफी अच्छा है इसमें आपको 5.5 (1080 x 2160) की एचडी डिस्प्ले मिलेगी।

Google Pixel 3 Specifications –
RAM 4GB
Storage 64GB
Display 5.5 (1080 x 2160)
Processor 2.5 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 12.2 MP
Front Camera 8 + 8 MP
Battery 2915 mAH
Soc Snapdragon 835
Price 57,399/-

 

6. LG V40 ThinQ

LG V40 THINQ
नंबर – 6  मौजूद LG V40 ThinQ के इस स्मार्टफोन में आपको 6.4 (1440 X 3120) की एचडी डिस्प्ले और 12 + 16 + 12 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा, 3300 mAH की बैटरी भी इस स्मार्टफोन में मौजूद है जिससे आप इस फ़ोन को अधिक समय तक ऑपरेट कर सकते है।

LG V40 ThinQ Specifications –
RAM 6GB
Storage 128GB
Display 6.4 (1440 X 3120)
Processor 2.8 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 12 + 16 + 12 MP
Front Camera 8 + 5 MP
Battery 3300 mAH
Soc Qualcomm SDM845 Snapdragon 845
Price 49,990/-

 

7. G7 Plus ThinQ

LG G7 PLUS THINQ

इस वर्ष के 2019 के टॉप-10 स्मार्टफोन की सूची में G7 Plus ThinQ का नाम 7वें स्थान पर आता है। इस स्मार्टफोन में आपको 128GB की स्टोरेज दी जा रही है। जिसकी सहायता  आप अपने इस फ़ोन में अधिक से अधिक डाटा रख सकते है। तथा आपको अलग से मेमोरी कार्ड खरीदने के कोई जरूरत नहीं है। इस फ़ोन की विशेषताओं को आप निम्न प्रकार के समझ सकते है

G7 Plus ThinQ Specifications –
RAM 6GB
Storage 128GB
Display 6.1 (1440 x 3120)
Processor 2.8 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 16 + 16 MP MP
Front Camera 8 MP
Battery 3000 mAH
Soc Qualcomm Snapdragon 845
Price 40,000/-

 

8. Google Pixel 2 XL

GOOGLE PIXEL 2 XL
Latest Technology से सम्पूर्ण Google Pixel 2 XL का फ़ोन Top-10 Smartphone 2019 की सूची में नंबर – 8 स्थान पर आता है। क्योंकि आपको गूगल के इस फ़ोन में 2.4 GHz,Octa का प्रोसेसर दिया हुआ है।  वर्ष 2019 के इस Latest Android Smartphone में आपको 3520 mAH की पॉवरफुल बैटरी भी दी जा रही है।

Google Pixel 2 XL Specifications –
RAM 6GB
Storage 64GB
Display 6 (1440 x 2880)
Processor 2.4 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 12.2 MP
Front Camera 8 MP
Battery 3520 mAH
Soc Qualcomm Snapdragon 835
Price 45,000/-

 

9. OnePlus 6T

ONEPLUS 6T

2.8 GHz,Octa प्रोसेसर के साथ OnePlus 6T का स्मार्टफोन Top-10 New Smartphone 2019 की सूची में नंबर – 9 पर है। क्योंकि इस स्टाइलिश फ़ोन में 16 + 20 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 6.41 (1080 x 2340) साइज की फुल एचडी डिस्प्ले दी जा रही है।

OnePlus 6T Specifications
RAM 6GB
Storage 128GB
Display 6.41 (1080 x 2340)
Processor 2.8 GHz,Octa
Operating System Android
Primary Camera 16 + 20 MP
Front Camera 16 MP
Battery 3700 mAH
Soc Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 (10 nm)
Price 37,999/-

 

10. Asus Zenfone 5z

ASUS ZENFONE 5Z (ZS620KL)
तो Top-10 Stylish Smartphone 2019 की सूची में Asus Zenfone 5z का स्मार्टफोन नंबर – 10 पर रैंक करता है। जिसमें 6.2 (1080 X 2246) की शानदार डिस्प्ले और 3300 mAH की बैटरी दी जा रही है। जो इस फ़ोन की खासियत को बताता है।

Asus Zenfone 5z Specifications
RAM 6GB
Storage 64GB
Display 6.2 (1080 X 2246)
Processor Octa
Operating System Android
Primary Camera 12 + 8 MP MP
Front Camera 8 MP
Battery 3300 mAH
Soc Qualcomm MSM8998 Snapdragon 845
Price 24,999/-
यदि आप अन्य किसी भी स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here