विराट मिले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से

84
Virat Kohli Meets Vivian Richards

Virat Kohli Meets Vivian Richards – हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 22 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था लेकिन वह मैच काफी अधिक लो स्कोरिंग रहा था। उस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। दूसरे मैच को टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के अंतर्गत, 22 रनों से जीत लिया। इस सीरीज का अंतिम टी-20 मैच आज यानी की 6 अगस्त 2019 को गयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम पहले ही कर चुकी है। अब देखना यह होगा की क्या टीम इंडिया नए खिलाड़ियों को मौका देती है या नहीं। इस टी-20 सीरीज के दोनों ही मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए थे।

Virat Kohli Meets Vivian Richards

दूसरे टी-20 मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Meets Vivian Richards) वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से मिले। तथा उन्होंने इस महान बल्लेबाज की जमकर तारीफ भी की। इतना ही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli Meets Vivian Richards) ने अपनी और विवियन रिचर्ड्स की एक फोटो को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
SR
100s
50s
टेस्ट मैच
2011–
77
131
8
6613
243
53.8
57.3
25
20
वनडे मैच
2008–
236
228
38
11286
183
59.4
93.0
41
54
टी-20 इंटरनेशनल
2010–
69
64
17
2310
90*
49.1
136.0
0
20
प्रथम श्रेणी
2006–
109
179
15
8862
243
54.0
57.4
32
28
लिस्ट ए
2006–
270
261
41
12728
183
57.9
93.1
45
62
टी 20
2007–
268
254
46
8416
113
40.5
133.8
5
60

इस फोटो को शेयर करने के साथ ही विराट कोहली द्वारा यह भी लिखा गया है की ‘सबसे बड़े बॉस के साथ’ इस बारें में सबको पता है की विवियन रिचर्ड्स विराट कोहली (Virat Kohli Meets Vivian Richards) के सबसे खास प्लेयर है। तथा उनकी बैटिंग को वह काफी अधिक पंसद करते है। इससे पहले भी विवियन रिचर्ड्स ने काफी बार ऐसा कहा है की मुझे विराट कोहली में अपना अक्स दिखाई देता है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है की विराट कोहली जिस तरह से क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आक्रामक रूप दिखाते है वह उन्हें काफी अधिक पसंद आता है। वर्तमान समय में विराट कोहली (Virat Kohli Meets Vivian Richards ) दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है। जिस बात का आप इससे अंदाजा लगा सकते है की वह टेस्ट और वनडे दोनों में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज है।

विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
SR
100s
50s
टेस्ट मैच
1974–91
121
182
12
8540
291
50.2
24
45
वनडे मैच
1975–91
187
167
24
6721
189*
47.0
90.2
11
45
प्रथम श्रेणी
1972–93
507
796
63
36212
322
49.4
114
162
लिस्ट ए
1974–93
500
466
61
16995
189*
42.0
26
109
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (VC), शिखर धवन / केएल राहुल, विराट कोहली (C), ऋषभ पंत (WK), मनीष पांडे / श्रेयस अय्यर, क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा / राहुल चाहर, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार / दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद

टीम वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI

जॉन कैंपबेल / एविन लुईस, सुनील नारायण, निकोलस पूरण (WK), शिम्रोन हेटिमर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (C), केमो पॉल, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस

मैच की जानकारी
मैच – WI बनाम IND, 3rd T20I, वेस्ट इंडीज का भारत दौरा, 2019
दिनांक – मंगलवार, 06 अगस्त, 2019
समय – 02:30 PM जीएमटी
स्थान – प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here