आखिर क्यों विराट ने कहा की उन्हें किसी भी कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है

535
Virat Kohli News

Virat Kohli News – आईसीसी क्रिकेट में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में टीम न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम इंडिया पर कोई सारे सवाल खड़े हो थे। सबसे अधिक सवाल विराट कोहली पर खड़े हुए थे। इसके बाद उनकी कप्तानी को लेकर भी कोई प्रश्न चिन्ह लग गए थे। ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है की विराट कोहली पर इस तरह के सवाल उठे है इससे पहले जा वर्ष 2013-2014 में हुई इंग्लैंड से टेस्ट मैच की सीरीज में विराट का फॉर्म बेहद ही खराब रहा था। तब भी विराट कोहली (Virat Kohli News) सवालों के गहरे में आ गए थे। लेकिन विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज है जो अपनी बातों से नहीं बल्कि अपने बल्ले से सभी आलोचकों को जवाब देते है। इसके अगले ही वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से 4 शानदार शतक निकले थे। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाए थे।

Virat Kohli News

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अंतिम टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli News) के बल्ले से शानदार अर्द्धशतकीय पारी निकली थी। इतना ही नहीं उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अहम 106 रनों की साझेदारी ही की थी। इस साझेदारी में ऋषभ पंत के बल्ले से भी 50 से अधिक रन निकले थे। इन खिलाडियों की पारी के चलते है टीम इंडिया उस टी-20 मैच को जीत पाने में सफल रही थी।

पहले दोनों टी-20 मैचों में विराट का बल्ला रहा था खामोश

इस टी-20 सीरीज के पहले दोनों मैच अमेरिका के फ्लोरिडा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए थे। इन दोनों ही मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli News) को शुरुआत तो अच्छी मिली थी लेकिन वह अपनी इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल पाने में असफल हे। विराट कोहली ने पहले टी-20 मैच में 19 रन जबकि दूसरे टी-20 मैच 28 रनों की पारी खेली थी। परन्तु तीसरे मैच में उन्होंने 45 बॉल में 59 रन की पारी खेली। जिससे सभी आलोचकों को करारा जवाब मिला।

जाने क्या कहा विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में

इस पारी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli News) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की मुझे नहीं लगता है की मुझे अपने बल्ले से कुछ भी साबित करने की जरूरत है या फिर किसी कोई जवाब की जरूरत है। मैं अपनी ड्यूटी निभाते हो। जिसके लिए मुझे टीम में चुना गया है। साथ ही विराट (Virat Kohli News) ने यह भी कहा है की वह अपनी परफॉर्मन्स के लिए किसी मैच को नहीं खेलते है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में विराट कोहली (Virat Kohli News) ने यह भी कहा है की हर खिलाडी का टीम में यही भूमिका होती है की वह टीम को अच्छी स्थिति में ले आए। अब जरुरी नहीं है उसके लिए अधिक रन बनाने होंगे। वह 20, 30, 40, 50 रन बनाकर भी टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने यह कहा है की वह भी पिछले कई वर्षों से ऐसा ही करते आ रहे है। प्रेस कॉन्फ्रेंस की समाप्ति में उन्होंने यह कहा की इसमें मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है।

विराट का शानदार क्रिकेट करियर
Format
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
SR
100s
50s
Test 2011
77
131
8
6613
243
53.8
57.3
25
20
ODI 2008
236
228
38
11286
183
59.4
93.0
41
54
T20I 2010
70
65
17
2369
90*
49.4
135.8
0
21

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here