लोकसभा चुनावो की वोटों की शुरू गई है रुझानों के अनुसार मोदी सरकार ऐतिहासिक जीत की और तेज गति से बढ़ रही है। वही उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और बीजीपी पार्टी की नेता स्मृति ईरानी में काँटे की लड़ाई देखने को मिल रही है। रुझानों में कभी राहुल अपनी सीट पर बढ़त में चल रहे है तो कभी स्मृति ईरानी राहुल गाँधी को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।
- बीजेपी की स्मृति ईरानी के साथ देखे गए युद्ध में राहुल गांधी अब अमेठी में लगभग 1900 वोटों से पीछे हैं।
- कांग्रेस अध्यक्ष को गृह निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त
- पहले दौर की मतगणना के बाद, स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ 4,900 वोटों से आगे हैं।
चुनाव लड़ने वाले बड़े नाम: राहुल गांधी (कांग्रेस), स्मृति ईरानी (भाजपा)
Key contest in Uttar Pradesh's Amethi: It's BJP's Smriti Irani ??????? vs Congress' Rahul Gandhi ???????? #ElectionResults2019
Stay with us and follow #ElectionsWithMC on Twitter for highlights from #ResultDay
LIVE updates: https://t.co/IwxxbKrnaw pic.twitter.com/44ZgXVx3zR
— moneycontrol (@moneycontrolcom) May 23, 2019
इस बार के चुनाव में स्मृति ईरानी द्वारा काफी जोरदार प्रचार किया गया है। इसका रिजल्ट आप रुझानों के आंकड़ों में आसानी से देख सकते है। वैसे वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे में सामने थे जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को जीत हासिल हुई थी। परन्तु इस बार देखने वाली बात होगी की अमेठी सीट से कौन जीतता है।
राहुल गाँधी द्वारा भी इस बार चुनावो के प्रचार के दौरान काफी जोश देखने को मिला था। राहुल गाँधी और स्मृति ईरानी दोनों ही देश के चर्चित चेहरे है। अगर इस बार के चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गाँधी को हरा देती है। तो यह बीजीपी पार्टी के लिए बहुत बड़ी कामियाबी होगी।