क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बाकी है इसमें आपको विश्व के दस टीम एक दूसरे से मुकबला करते हुए नजर आएगी। ऐसे में सभी टीमों में अपने- अपने संभावित उन 11 खिलाडियों की सूची को जारी कर दिया है। जो आपको 22 गज की क्रिकेट की पट्टी पर खेलती हुई नजर आएगी। भारत के लिए आपको प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते यह खिलाड़ी है जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है जैसे की –
इंडिया
विराट कोहली (c) – वर्तमान समय में है। वैसे इस समय विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म है जोई आपको वर्ल्ड कप में नजर आएगी। विराट कोहली का यह तीसरा वर्ल्ड कप तथा बतौर कप्तान यह उनका पहला वर्ल्ड कप है
- मैच – 227
- रन – 10843
- बेस्ट – 183
- औसत – 58
रोहित शर्मा – हाल ही में आईपीएल का खत्म हुआ है इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल टाइटल जीता है। उम्मीद की जा रही है यह फॉर्म रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखेंगे। रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर का दूसरा विश्व कप खेलेंगे।
- मैच – 206
- रन – 8010
- बेस्ट – 264
- औसत – 4
शिखर धवन – इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शिखर धवन का फॉर्म शानदार रहा है इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक शिखर धवन ने ही बनाए है इसी फॉर्म को शिखर धवन वर्ल्ड कप 2019 में जारी रखना चाहेंगे। शिखर धवन दूसरा वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे।
- मैच – 128
- रन – 5355
- बेस्ट – 143
- औसत – 62
केएल राहुल – केएल राहुल का भी वर्तमान फॉर्म कमाल का रहा है क्योंकि आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्हें सबसे अधिक रन बनाए है। और इस फॉर्म को राहुल वर्ल्ड कप में भी जारी रखते है तो टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा। केएल राहुल अपने जीवन का पहला वर्ल्ड खेलेंगे।
- मैच – 14
- रन – 343
- बेस्ट – 100
- औसत – 34.3
हार्दिक पांड्या – हार्दिक पांड्या का फॉर्म तो इस बार के आईपीएल में करिश्माई रहा है। तथा सभी क्रिकेट पंडितो से उनका खूब तारीफ सुनने को मिली है। इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते है। हार्दिक पांड्या भी अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करेंगे।
- मैच – 45
- रन – 731
- बेस्ट – 83
- औसत – 29.24
एमएस धोनी (wk) – धोनी तो हमेशा ही भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रहे है वैसे वो वर्ल्ड कप 2011 में भी दिखा चुके है। वैसे हाल ही में चेन्नई के लिए खेलते हुए आईपीएल में उनका फॉर्म शानदार रहा है कई समय बाद धोनी के इतनी निरंतरता से बल्लेबाजी करते हुआ देखा गया है धोनी अपने करियर का चौथा वर्ल्ड खेलेंगे। इससे पहले वो 2011 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजेता बना चुके है।
- मैच – 341
- रन – 10500
- बेस्ट – 183
- औसत – 50.72
रवींद्र जडेजा – जडेजा अपने करियर का दूसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे इससे पहले 2015 की वर्ल्ड टीम में भी डेजा को शामिल किया गया था। जडेजा एक ऑलराउंडर है वो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डंग के दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतवाने में अहम रोल निभा सकते है।
- मैच – 151
- रन – 2035
- बेस्ट – 87
- औसत – 29.93
युजवेंद्र चहल – चहल का विदेशी जमीन पर शानदार प्रदर्शन रहा है। यह एक ऐसे स्पिनर है जो अपने दम पर पूरा मैच पलट सकते है। वैसे हम आपको बता दें की चहल अपने क्रिकेट करियर का पहला वर्ल्ड खेलेंगे।
- मैच – 41
- विकेट – 72
- बेस्ट – 6/42
- औसत – 24.61
भुवनेश्वर कुमार – भुवनेश्वर कुमार का इंग्लैंड में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है क्योंकि भुवनेश्वर एक फ़ास्ट गेंदबाज है जो काफी अच्छी स्विंग भी करा सकते है इंग्लैंड की पिचों से भुवी काफी लाभ उठा सकते है। भुवी भी अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे। इससे पहले 2015 की वर्ल्ड टीम में भी इनका नाम शामिल था।
- मैच – 105
- विकेट – 118
- बेस्ट – 5/42
- औसत – 35.67
जसप्रीत बुमराह – बुमरा इतने कम समय में विश्व के वनडे क्रिकेट के प्रथम गेंदबाज है। इस समय बुमरा जबरदस्त फॉर्म में ही नजर आ रहे है। मैच की किस भी परिस्थिति में बुमरा गेंदबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहते है बुमरा अपना पहला वर्ल्ड खेलेंगे। जिसमे उनसे उम्मीद की जा रही है की वह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी जीता सके।
- मैच – 49
- विकेट – 85
- बेस्ट – 5/27
- औसत – 22.15
मोहम्मद शमी – काफी लम्बे समय बाद शमी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बार के आईपीएल में भी साबित किया है की वह कितने खतरनाक गेंदबाज है। स्लोग ओवर में भी शमी गेंदबाजी करते है। शमी अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे। जिसमे वो अपना सर्वश्रेस्ठ योगदान देना चाहेंगे।
- मैच – 63
- विकेट – 113
- बेस्ट – 4/35
- औसत – 26.12