Mi Water TDS Tester – दुनिया की सबसे पॉपुलर ब्रैंड Xiamoi ने अपने एक नए गैजेट को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी अपने कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। इन स्मार्टफोन को अधिक संख्या में लोगों द्वारा ख़रीदा गया था। इस बार कंपनी ने अपने Mi Water TDS Tester को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। आपको इस Mi Water TDS Tester में कोराजन रेजिस्टेंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस गैजेट की खासियत का पता आप इस बात से लगा सकते है की आपको इस Mi Water TDS Tester की मदद से मात्र सेकंड भर में 0-9990PPM तक का TDS लेवल्स को चेक कर सकते है। इतना ही आपको इस Mi Water TDS Tester में IPX6 रेटिंग के साथ एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है। कहा जा रहा है की कंपनी के इस Mi Water TDS Tester की कीमत 349/- रूपये है।
Mi Water TDS Tester
आप इस Mi Water TDS Tester की सहायता से पानी में मौजूद टीडीएस की मात्रा का बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है। इतना ही नहीं आप जिस पानी को उपयोग में ले रहे है आप Mi Water TDS Tester की मदद से उसकी शुद्धता का आसानी से पता लगा सकते है। आप पानी के टीडीएस लेवल आपको एलसीडी स्क्रीन में देख सकते है। तथा आप पता लगा सकते है जिस पानी का आप उपयोग कर रहे है वह आपके लिए ठीक है या नहीं। यदि WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाए तो यदि पानी के टीडीएस लेवल 300 से कम आता है तो वह पानी उपयोग के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इसके अलावा, यदि पानी का टीडीएस लेवल 300 से 600 के बीच है तो वह गुड केटेगरी में आता है। जबकि पानी का टीडीएस लेवल 900 से अधिक है तो यह पानी आपके लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।
वाटरप्रूफ डिजाइन
इस बार कंपनी ने अपने इस गैजेट को एक खास डिजाइन के लॉन्च किया है। Xiaomi की कंपनी ने अपने Mi Water TDS Tester को IPX6 को वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस गैजेट की विशेषता का पता आप इसके आकर्षिक डिजाइन ले लगा सकते है। इतना ही नहीं Mi Water TDS Tester की मदद से आप 0-80 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी पानी के टीडीएस लेवल का पता लगा सकते है। इस Mi Water TDS Tester में आपको LR44 की बैटरी दी जा रही है। इतना ही नहीं आप इस गैजेट को आसानी से रिप्लेस भी कर सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको एक एनर्जी सेविंग चिपसेट भी दी जा रही है।
Xiaomi को मार्किट में आए हुए 5 वर्ष हो गए है। इस पहले कंपनी ने हाल ही में कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसमें आपको कई प्रकार के नए फीचर्स भी दिए गए थे। इतना ही नहीं कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स को दो दिन तक मात्र 2 रूपये की कीमत पर सेल करेगी। इसके अलावा, आपको कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आप किसी भी प्रकार की सेल और डिस्काउंट से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।