8 साल बाद टूटने के कगार पर अभिनेता इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका की शादी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के प्रशिद्ध अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने आठ वर्ष के बाद अपनी पत्नी अवंतिका को छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, इमरान खान की पत्नी फिलहाल अपने पिता के घर पर है। क्योंकि अवंतिका इमरान खान का घर पाली हिल में स्थित घर को छोड़ चुकी है। इसके अलावा, अवंतिका की बेटी को उनके साथ है। खबरों के अनुसार, इमरान खान और अवंतिका दोनों के ही परिवार इस रिश्ते को बचाने में लगे हुए है। दोनों ही परिवार चाहते है की जल्द से जल्द इमरान खान और अवंतिका के बीच आए मन मोटाव को ख़त्म किया जा सके। ताकि वह अपनी लाइफ पहले की तरह जी सके।
[embed]https://www.instagram.com/p/BWrcVqCgrK1/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]
[embed]https://www.instagram.com/p/BNtsJR5AarD/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]
वैसे हम आपको बता दें की इमरान खान कई बेहतरीन फिल्मो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है जैसे की -
- मेरे ब्रदर की दुल्हन
- जाने तू या जाने ना
- गोरी तेरे प्यार में
- आई हेट लव स्टोरीज़
- किडनैप
- लक
- डेली बेली
- मटरू की बिजली का मंडोला
- ब्रेक के बाद
Click to read the full article