SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

8 साल बाद टूटने के कगार पर अभिनेता इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका की शादी

By Sunil | May 22, 2019
Featured Image
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के प्रशिद्ध अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने आठ वर्ष के बाद अपनी पत्नी अवंतिका को छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, इमरान खान की पत्नी फिलहाल अपने पिता के घर पर है। क्योंकि अवंतिका इमरान खान का घर पाली हिल में स्थित घर को छोड़ चुकी है। इसके अलावा, अवंतिका की बेटी को उनके साथ है। खबरों के अनुसार, इमरान खान और अवंतिका दोनों के ही परिवार इस रिश्ते को बचाने में लगे हुए है। दोनों ही परिवार चाहते है की जल्द से जल्द इमरान खान और अवंतिका के बीच आए मन मोटाव को ख़त्म किया जा सके। ताकि वह अपनी लाइफ पहले की तरह जी सके। [embed]https://www.instagram.com/p/BWrcVqCgrK1/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed] [embed]https://www.instagram.com/p/BNtsJR5AarD/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]
वैसे हम आपको बता दें की इमरान खान कई बेहतरीन फिल्मो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है जैसे की -
  • मेरे ब्रदर की दुल्हन
  • जाने तू या जाने ना
  • गोरी तेरे प्यार में
  • आई हेट लव स्टोरीज़
  • किडनैप
  • लक
  • डेली बेली
  • मटरू की बिजली का मंडोला
  • ब्रेक के बाद
इमरान खान और अवंतिका ने वर्ष 2011 में शादी कर ली थी तथा वर्ष 2014 में उनके घर में प्यारी सी जन्म लिया जिसका नाम इमारा है। वैसे काफी लंबे समय से इमरान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है। परन्तु वह एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेब सीरीज 'मार्स ऑर्बिट मिशन (मॉम)' डायरेक्शन कर रहे है। बॉलीवुड अभिनेता आखिरी बार वर्ष 2015 में आई फिल्म कट्टी-बट्टी में नजर आए थे। इमरान खान ने अपने बॉलीवुड जीवन की शुरुआत वर्ष 2008 में आई जाने तू या जाने ना फिल्म से की थी। इतना ही नहीं इस फिल्म में उनके रोल को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेठ अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, अगर  हम इमरान खान के मामा आमिर खान के बात करे तो उन्होंने इस भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को काफी बेहतरीन फ़िल्में दी है। जैसे की - दंगल, 3 इडियट्स, तारे जमीन पर, लगान और भी कई फिल्मे है जिसमे आमिर खान के अभिनय को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया है।वैसे आमिर खान के बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1988 में आई क़यामत से क़यामत तक फिल्म से हुई।

Click to read the full article

Tags:
Aamir Khan Bollywood Actres Bollywood News इमरान खान अवंतिका मेरे ब्रदर की दुल्हन आई हेट लव स्टोरीज़ ब्रेक के बाद डेली बेली किडनैप Imran Khan Avantika My brother's bride

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *