Find the latest news and articles
Flypped Hindi E-Magazine द्वारा "Write For Us" पेज को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो व्यक्ति हिंदी में Meaningful Writing करना चाहता हैं और अपने विचारों, अनुभव और ज्ञान को हमारें प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना चाहता है।
हम आपको यह बात स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि यह सिर्फ एक Guest Post पेज नहीं हैं। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जहाँ विभिन्न प्रकार के विचार मिलकर एक सकरात्मक सोच को जागरूक करते हैं।
यदि आप Hindi Flypped के लिए कुछ लिखते हैं तो आपके काम को सिर्फ पढ़ें जाने के साथ ही काफी लम्बे समय तक सुरखित रखा जाएगा। ताकि आपके कंटेंट को निरंतर नए पाठकों तक पहुँचाया जाता रहे। आपको Flypped Hindi में सार्थक, जिम्मेदार और सोच बढ़ाने वाला लेखन लिखने की सम्पूर्ण आजादी मिलती है।
Online Flypped Hindi एक ऐसा स्वतंत्र प्लेटफार्म है जहाँ आपके विचार और आवाज़ को सुना जाता है। जिसकी वजह से अधिक समय तक विजिबिलिटी मिलती है, ताकि लोग उसे आसानी से देख सकें।
Flypped Hindi Online एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको अपनी बात साँझा करने के लिए लेखन का अधिक ज्ञान होना अनिवार्य नहीं है। इस पोर्टल पर हर वो व्यक्ति लिख सकता है जिसके पास ऐसे विचार हैं जिससे पाठक को कुछ सीखने को मिले। अगर आपके पास विचार, अनुभव या अच्छी कहानी है तो आप हमारे लिए लिख सकते हैं।
यदि आप हमारे लिए लिखना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहते है कि हम ऐसे कंटेंट को पसंद करते हैं जो ओरिजिनल हो। ऐसा कंटेंट जो अनुभव या भरोसेमंद संदर्भों पर आधारित हो।
साथ ही आपका कंटेंट साफ़-सुथरी तथा सरल हिंदी भाषा में लिखा होना चाहिए। ताकि पाठक हर कंटेंट को आसानी से पढ़ सकें। Flypped Hindi news portal का लक्ष्य केवल अपने पोर्टल पर कंटेंट को भरना नहीं है बल्कि एक ऐसे कंटेंट को प्रकाशित करना है जो वैल्यू प्रोवाइड कर सकें।
लेखकों को Flypped Hindi के लिए लिखते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार के Copy Content, AI Content या फिर ClickBet Title जो आपके कंटेंट में मौजूद नहीं है। ऐसे आर्टिकल को हमारे द्वारा स्वीकारा नहीं जाएगा। हम अपने पाठकों का खास ख्याल रखते हैं हमारी पूरी ज़िम्मेदारी होती है कि उन तक सही जानकारी पहुँचाई जा सकें।
यदि आप हमें अपना लेख भेजना चाहता है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल Word, Google Doc लिंक या फिर साफ सुथरे टेक्स्ट फॉर्मेट में हो, जिसे आसानी से समझा व पढ़ा जा सकें। इसके साथ कंटेंट भेजते समय 2 लाइन का छोटा - सा Author Bio भी लिखें।
आपके द्वारा भेजे गए लेख को हमारी एडिटोरियल टीम ध्यान से पढ़ती है तथा उसकी अच्छे से जाँच करती हैं। ज़रूरत पड़ने पर उस लेख को बेहतर बनाया जाता है। आपके कंटेंट की गुणवत्ता, स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए हम उस लेख को अच्छे से एडिट करते है, ताकि आर्टिकल की सभी हैं। सभी चरणों को अच्छे से पूरा करने के बाद ही हम उस निर्णय तक पहुँच पाते है कि आर्टिकल को पब्लिश करना है या नहीं।
Flypped Hindi online के प्लेटफार्म पर आप अपने नाम से अपने लेख को प्रकाशित कर सकते हैं। साथ ही आप अपना छोटा - सा Author Bio भी लिखकर पब्लिश कर सकते हैं ताकि पाठकों को पता चल सकें कि इस आर्टिकल को किस व्यक्ति द्वारा लिखा गया है। हम आपको बताना चाहते है कि हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित आर्टिकल का Reuse हमारी नीतियों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।
यदि आप News Flypped Hindi के साथ अपने विचारों को किसी लेख लके माध्यम से शेयर करना चाहते हैं तो आप हमसे ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा, आप Contact Form को भरकर भी अपनी बात हम तक पहुँचा सकते हैं।