SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

डॉक्टर श्री राम लागु का निधन( Doctor Shri Ram Lagu died)

By Ashish Mittal | December 18, 2019
Featured Image
डॉक्टर श्री राम लागु का 17 दिसंबर 2019 को निधन हो गया। वह 92 साल के थे। वह बहुत ही प्रख्यात अभिनेता थे। उन्होने हिंदी और मराठी मैं तक़रीबन 100 से ज़्यादा फिल्मो मैं काम किया था। अभी काफी समय से वह बीमार चल रहे थे।

❍ डॉक्टर श्री राम लागु 

डॉक्टर श्री राम लागू का जन्म 1927 मे महाराष्ट के सतारा जिले मैं हुआ था। श्री राम लागू एक अभिनेता होने के साथ एक बहुत बड़े ENT सर्जन भी थे। उनको फिल्मो का शौक अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई करते हुए ही हो गया था। वह इस शौक के जरिये थिएटर से जुड़ गए थे। उन्होने अपनी हिंदी फिल्म की शुरूआत  1971 मे आई फिल्म "आहट -एक अजीब कहानी से की " 80 और 90 के दशक मैं वह काफी मशहूर रहे और कही हिंदी फिल्मो मे सपोर्टिंग रोल मे नज़र आये
1978 मे उने घरोंदा फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर  का अवार्ड मिला था।
 1997 मे उन्हे कालिदास सम्मान से भी नवाज़ा गया।
2006 मे सिनेमा मे योगदान के लिए उन्हे दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड भी दिया गया।
बाद मैं वह पुणे मे  रह कर थिएटर से जुड़े रहे और बाद मैं रिटायरमेंट की ज़िन्दगी जी। काफी लम्बी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया\.

❍ ट्ववीट कर प्रधानमंत्री और लोगो ने श्रदांजलि दी 

प्रधानमंत्री ने लिखा की डॉक्टर श्री राम लागु के व्यक्तित्व मे विवधता और मेधा झलकती थी।अपनी बहुत लम्बी    यात्रा  उन्होने बहुत बढ़िया काम किया। उनका काम कहीं सालो तक याद किया जायेगा। उनके निधन से दुखी हु। उनके प्रशंसको को संवेदना। ओम शांति ओम

ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर से लिखा की श्रद्धांजलि सब से अच्छे कलाकारों मे शामिल डॉक्टर श्री राम लागू हमे छोड़ कर चले गए। उन्होने कही फिल्मे की। लेकिन दुर्भागयवश उनके के साथ 25 से 30 सालो तक उनके साथ काम करने मौका नहीं मिला। वह रिटायर्ड ज़िन्दगी पुणे मैं जी रहे थे। डॉ लागु आप को बहुत सारा प्यार

मधुर  भंडारकर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा  बहुत दुःख हुआ सुन कर डॉ श्री राम लागू अब इस दुनिया मे नहीं रहे। वह एक समाजसेविक और एक बहुत बढ़िया अभिनेता थे।  उनका योगदान फिल्म और थिएटर मे कभी भी भुलाया नहीं जायेगा।

Click to read the full article

Tags:
shri ram lagu death latest shri ram lagu death news shri ram lagu death in hindi Shriram Lagoo Death Veteran Actor Shriram Lagoo Dies Shriram Lagoo Death News Shriram Lagoo 2019 Shriram Lagoo news in hindi Shriram Lagoo latest updates Veteran actor Shriram Lagoo Actor Shriram Lagoo dies News about Shriram Lagoo Legendary Actor Shriram Lagoo Actor Shriram Lagoo Iconic star Shriram Lagoo Veteran actor Dr. Shriram Lagoo

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *