Home समाचार घर बैठे पैसे कमाये (Earn money sitting at home)

घर बैठे पैसे कमाये (Earn money sitting at home)

earn extra income from home

आजकल इंटरनेट ने हमारे सामने कही सारे विक्लप खोल दिए है और यह हमारे लिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बन गया है।हम कही जाने की जरुरत नहीं हैं।हम अपने घर से ही बैठकर पैसे कमा सकते हैं

ऐसे कही सारी वेबसाइट हैंजो ,यहॉ ऑनलाइन कंपनी हैं जिनका आप काम करके पैसा कमा सकते हैं।लेकिन हमे फ़र्ज़ी कंपनीया डुप्लीकेट वेबसाइट का काम करने से बचना चाहिए और जब भी इनका आप काम करने की सोचे तो अच्छी   तरह से इन की जांच पड़ताल कर ले।

❍ कैसे कमाये घर बैठे पैसे 

❍ ऑनलाइन समान बेचना– आप ऐमज़ॉन ,फ्लिपकार्ट या और कोई ई -कॉमर्स कंपनी मे अपना SELLER अकाउंट बनाकर।यहाँ कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं।जैसे ऐमज़ॉन पर भी फ. बी. ए. रजिस्टर कराकर कोई सामान बेच सकते हैं।यह खुद आपके घर से सामान लेकर जाते हैं और सामान बिकने पर पैसे आपके अकाउंट मे अपने आप आ जाते हैं।

लेकिन एक बात का ध्यान रखे सामान ध्यान से बेचे क्योकि इसमे वापसी बहुत होती हैं और इसे यह कंपनी आपसे पैसे भी ले सकती हैं।

❍ ब्लॉग्गिंग– आपको लिखना पसंद है।इसे आप राइटिंग फॉर्म ऐसे मे आप ब्लॉग्गिंग या फिर फ्रीलैंसिंग कर सकते हैं।आप अपनी कोई ब्लॉग बनाकर या फिर फ्रीलांसर राइटर बनकर किसेके लिए ब्लॉग लिख सकते हैं।  अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उस पर ट्रैफिक ला एडसेंस लगा पैसे भी कमा सकते हैं।इसका सबसे आसान तरीका हैं की आप गूगल के ब्लागस्पाट  पर जाकर ब्लॉग बना सकते हैं और उसे एडसेंस से जोड़कर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अपने ब्लॉग पर आपका ट्राफिक होना बहुत जरुरी हैं इसके लिए आप  ओरिजिल कंटेंट ही लिखे और हर दिन उस पर लिखे और उसे सोशल मीडिया अपने अकाउंट बनाकर शेयर करे।जिसे ज़्यादा से ज़्यादा से लोग आपका ब्लॉग पढ़े

❍ सोशल मीडिया – यह माध्यम आजकल बहुत ही ज़्यादा  चलन मे हैं।आप सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक ,इंस्टाग्राम  ,ट्विटर  जैसे से पैसा भी कमा सकते हैं इन पर अपना कोई पेज बनाकर या फिर किसी के चीज़ का प्रोमशन कर।   सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल कर भी पैसा कमा सकते हैं।

❍ यूट्यूब – आजकल यूट्यूब का ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बड़ा साधन बन गया हैं।  आप कोई भी अपना यूट्यूब पर अकाउंट बनाकर अपना वीडियो डालते हैं और उस पर आने वाले विज्ञापन से आप कमाई कर सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा उदहारण हैं कोई भी गृहिणी जिसे खाना बनाने का शौक हो वह अपने खाने बनाने का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर  डाल सकती हैं और इसे पैसे कमा सकती हैं

लेकिन आपका वीडियो हमेशा ओरिजिनल या एकदम नया होना चाहिए  ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो उसे देखे जितना आपका वीडियो मशहूर होगा उतना ही पैसा आप कमा सकते हैं।कही लोग सिर्फ यूट्यूब चैनल बना

और उस पर वीडियो पोस्टिंग कर सेलिब्रिटी बन गए हैं।

वैसे तो ऑनलाइन कमाने के तरीके हैं।लेकिन इसमे हमे सावधानी बरतने की बहुत जरुरत हैं।सबसे ज़्यादा धोखा धड़ी भी ऑनलाइन ही होती हैं।पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट और गलत तरीका नहीं अपनाना चाहिए।

हमेशा सही और ईंमानदार लोगो के साथ काम करे।  कोई भी ऑनलाइन जुड़ा काम करने से पहले उसके बारे
मे अच्छे जांच पड़ताल करने के बाद ही शुरू करे|

❖ Read More


➥ Things to Avoid At Workplace: ऑफिस में अपनाये ये आदतें, सफलता आपके कदम चूमेगी

➥ Lucky Color For Job Interview: जानिए किस रंग के कपडे पहनने से मिलेगी आपको इंटरव्यू में सफलता

➥ चाहते है घर में रहे लक्ष्मी का वास तो आजमाएं ये उपाय (Vastu Tips for Money)

➥ क्या आपको पता है की सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव के बारें में?

➥ अगर होना है लाइफ में सफल तो आपको बनना होगा स्वार्थी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here